मौसम विभाग का कहना है कि मानसून इस वक्त एक्टिव मोड में है। इसलिए महाराष्ट्र-राजस्थान समेत 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश और उत्तरी ओडिशा में दो सर्कुलेशन बने हैं, जो अगले पूरे हफ्ते भारी बारिश करवाएंगे। इधर, गुरुवार शाम से ही मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा, कर्नाटक में बारिश का रेट अलर्ट है
। जिसके चलते पिछले 24 घंटों से इन राज्यों में भारी बारिश हो रही है। गोवा सरकार ने रेड-ऑरेंज अलर्ट के चलते 4 जुलाई को सभी स्कूलों के लिए छुट्टी की घोषणा की है। राज्य शिक्षा निदेशक शैलेश जिंगडे ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है। उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण अलकनंदा उफान पर है। इसके किनारे बने घर डूब गए हैं। वहीं चारधाम यात्रा के पड़ाव गौरीकुंड में लैंडस्लाइड के बाद केदारनाथ रूट ब्लॉक हो गया है। ओडिशा के कोरापुट जिले में वाल्टेयर डिवीजन की कोरापुट-किरंदुल लाइन में मल्लीगुडा-जरती स्टेशनों के बीच बुधवार को लगातार बारिश से भूस्खलन हुआ। जिससे ट्रेनों का आना-जाना बंद रहा। देशभर में मौसम की 6 तस्वीरें… देशभर में 3 जुलाई को हुई बारिश मैप में देखिए… देशभर में बारिश से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…