यूपी में अब रिश्वतखोर अफसरों और कर्मचारियों की शामत आ गई है। वाराणसी में महिला इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। इंस्पेक्टर ने टीम पर रौब जमाने की कोशिश की। मामला सेटल करना चाहा, लेकिन टीम ने उसकी एक न सुनी। वहीं, चंदौली में विजिलेंस ने फायर ब्रिगेड के कॉन्स्टेबल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ लिया, फिर ऑफिस से खींचकर ले गई। गाड़ी में बिठाने के बाद कॉन्स्टेबल दूसरी तरफ का गेट खोलकर भागने लगा तो अफसरों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। कॉलर पकड़कर थप्पड़ जड़े। इसके बाद विजिलेंस टीम उसे वाराणसी ले गई। VIDEO देखिए…