अमृतसर | थाना रणजीत एवेन्यू पुलिस ने 70 वर्षीय तृप्ता कुमारी निवासी सी ब्लॉक की शिकायत पर आठ व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश रचने का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता तृप्ता कुमारी ने आरोप लगाया कि आरोपी बलबीर सिंह गिल, ईशु, सोहित शर्मा, अर्जन सिंह, दीपक कुमार, हरविंदर सिंह उर्फ साबी, मनदीप सिंह उर्फ मणी और रघुराज सिंह निवासी फतेह सिंह कॉलोनी ने उनकी कोठी पर कब्जा करने की नीयत से फर्जी दस्तावेज तैयार किए। आरोपियों ने कोठी की तस्वीरें खींचकर उसे अपने कब्जे में दिखाने की कोशिश की और जाली कागजातों के आधार पर अदालत में मामला भी दाखिल किया।