लुधियाना| जमालपुर इलाके में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से 3 साल के मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां 8 जुलाई को उसकी मौत हो गई। थाना जमालपुर की पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान चिराग शर्मा (3) पुत्र दीपक शर्मा निवासी मास्टर कॉलोनी, जमालपुर के रूप में हुई है। केस की जांच कर रहे एएसआई अभिषेक कुमार के अनुसार पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता दीपक शर्मा ने बताया कि वह नगर निगम में कर्मचारी हैं। 6 जुलाई की रात करीब 10:15 बजे उनका बेटा अपनी मां के साथ घर के बाहर सैर कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, लेकिन बाइक सवार मौका पाकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल चिराग को डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 8 जुलाई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।