मानसा पहुंचे मानव अधिकार आयोग मेंबर सेंटी:लोगों की सुनीं समस्याएं, अधिकारों के उल्लंघन पर कार्रवाई का दिया आश्वासन

पंजाब सरकार और चंडीगढ़ मानव अधिकार आयोग द्वारा राज्य के हर जिले में मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में मानव अधिकार आयोग के सदस्य डॉ. जितेंद्र सिंह सेंटी मानसा पहुंचे। उन्होंने लोगों से मानव अधिकारों पर चर्चा की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। डॉ. सेंटी ने बताया कि पंजाब में मानव अधिकारों के उल्लंघन के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोग लोगों को जागरूक कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां भी मानव अधिकारों का उल्लंघन पाया जाएगा, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने एक अधिसूचना भी जारी की है, जिसके तहत पंजाब और अन्य राज्यों के सभी अस्पतालों में मॉर्च्युरी (शवगृह) का होना अनिवार्य कर दिया गया है। डॉ. सेंटी ने सुनी लोगों की समस्याएं मानसा में ‘वॉयस ऑफ मानसा’ द्वारा आयोजित एक सेमिनार में डॉ. सेंटी ने लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना। इनमें सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण होने वाली मौतें, स्पीड ब्रेकर से होने वाले हादसे और शहर में सार्वजनिक शौचालयों की कमी जैसे मुद्दे शामिल थे। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर को इन समस्याओं का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। कल मानसा की सेंट्रल जेल का दौरा करेंगे डॉ. सेंटी ने लुधियाना के एक अस्पताल में मोगा जिले के एक मृतक के शव को बदले जाने के मामले का भी उल्लेख किया। उन्होंने इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी को नोटिस जारी कर अस्पताल मालिक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जितेंद्र सिंह सेंटी ने बताया कि वे अगले दिन मानसा की सेंट्रल जेल का दौरा करेंगे। वहां वे कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *