पंजाब के मानसा में आज 21 टीचर्स को बिना नोटिस के निकाल दिए जाने के विरोध में टीचर्स ने वाटर वर्क्स की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। टीचर्स पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़े। घटना भुपाल गांव में स्थित आदर्श स्कूल की है। इससे पहले टीचर 1 जुलाई से भारतीय किसान यूनियन डकौदा के नेतृत्व में स्कूल के बाहर धरना दे रहे थे। प्रदर्शन कर रहे टीचर्स में लखबीर सिंह, आकाश, वीरपाल कौर और अमनदीप कौर शामिल थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने टीचर को नौकरी से निकालने का कारण वित्तीय संकट बताया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया। डिप्टी डीईओ परमजीत सिंह और डीएसपी बूटा सिंह गिल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने टीचर्स से बातचीत की और शिक्षा विभाग से समन्वय कर सभी टीचर्स को तुरंत बहाल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद अध्यापकों ने अपना धरना खत्म कर दिया और स्कूल में अपनी हाजिरी दर्ज कराई।