गुरुग्राम के मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत ने मंत्री राव नरबीर पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरा निर्दलीय मेयर बनना वे पचा नहीं पा रहे हैं और हमें प्रताड़ित करके मेरा इलेक्शन खारिज करके अपने हिसाब से चुनाव करवाने के प्रयास में हैं। इस बीच मेयर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पंचायत में वह भावुक हो गई और रोने लगी। फिलहाल मेयर के आरोपों पर मंत्री राव नरबीर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। डॉ. इंद्रजीत ने कहा कि पार्षद दयाराम के चचेरे भाई पर हुए हमले के मामले में उनके पति राकेश का नाम गलत तरीके से एफआईआर में लिखवाया गया है। जबकि वारदात के समय पति राकेश उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री पहले भी उनके साथ ऐसा कर चुके हैं। पंचायत में ग्रामीणों से मांगा समर्थन, हुई भावुक मेयर ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री के दबाव में पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। अपने हयातपुर गांव में हुई पंचायत में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने ग्रामीणों से साथ देने की अपील की। मेयर के ताजा बयान के बाद दक्षिण हरियाणा की राजनीति गर्मा गई है। हालांकि मेयर डॉ. इंद्रजीत द्वारा लगाए गए आरोपों पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस ने दिया था नोटिस पार्षद के चचेरे भाई पर हमले की एफआईआर को लेकर मेयर के पति राकेश को पुलिस ने नोटिस दिया था और इस पूरे मामले में थाने में आकर जवाब देने की बात कही थी, लेकिन नोटिस देने के बावजूद भी राकेश अपने बयान दर्ज करने नहीं पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने राकेश यादव से पूछताछ के लिए उसके घर दबिश कर दी। हालांकि इस दौरान राकेश घर पर मौजूद नहीं था, लेकिन इस बीच मेयर इंद्रजीत यादव के समर्थक बड़ी संख्या में उनके घर के पास जुटने लगे। इसके बाद गांव के ही अंबेडकर भवन में एक पंचायत रखी गई। जिसमें मेयर इंद्रजीत यादव पहुंची और अपने पति के पक्ष में लोगों से अपील की के उनके साथ खड़े हो। पंचायत में रोने लगी मेयर पंचायत के दौरान मेयर डॉ. इंद्रजीत भावुक हो गई और रोने लगी। रोते हुए उन्होंने कहा कि पार्षद दयाराम के चचेरे भाई पर हमले के मामले में जो एफआईआर दर्ज करवाई गई है, उसमें उनके पति राकेश का नाम गलत तरीके से लिखवाया गया है। जबकि वारदात के समय पति उनके साथ मौजूद थे। इस मामले में पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। कैबिनेट मंत्री के दबाव का आरोप
उन्होंने कहा कि राव नरबीर के दबाव में उनके पति राकेश के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है और उनके पति को बेवजह इस झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है। पहले भी एक बार वे ऐसा कर चुके हैं। पंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने डॉ. इंद्रजीत यादव जिंदाबाद के नारे लगाए और उनका साथ देने की बात कही।