मारपीट में एक ही परिवार के 6 लोग जख्मी:औरंगाबाद में बकाया पैसा मांगने पर पीटा; जख्मी के घर में चोरी

औरंगाबाद में बकाया पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरसिम्हा भुइयां टोला की है। जख्मी लोगों में गांव निवासी मिथिलेश कुमार, उपेंद्र कुमार, रीना कुमारी, रीमा कुमारी, शीला देवी और दिनेश कुमार शामिल है। जख्मी मिथिलेश भुइयां ने बताया कि मारपीट की घटना उस वक्त हुई जब मंगलवार की रात बहन रीना चापाकल पर पानी लेने गई थी। पहले के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट की सूचना पर हम सभी लोग बीच बचाव करने पहुंचे, तो लोगों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की। मारपीट में घायलों को आनन -फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर उदय कुमार ने उनका इलाज किया। जख्मी लोगों ने गांव के ही विलास भुइया कमलेश भुइयां, रंजन भुइयां, अजय भुइयां और ललिता देवी पर लाठी-डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है। मिथिलेश ने बताया कि विनेश की बेटी की शादी अप्रैल के महीने में हुई थी। उसे कर्ज के रूप में ₹8000 दिया था। अब पैसे देने में आना कानी कर रहा है। पहले भी बकाया पैसे को लेकर मारपीट हुई थी। इलाज कराने अस्पताल आए तो घर में हो गई चोरी जख्मी मिथिलेश भुइयां ने बताया कि मारपीट के बाद जब इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे, तो उधर घर में चोरी हो गई। चोरों ने घर में घुसकर 10 हजार रुपए नगद, आभूषण व अन्य सामान की चोरी कर ली। इलाज करा कर घर पहुंचा, तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। मिथिलेश ने बताया कि उसका फुस का घर है। जिसमें बरसात के दिनों में पानी टपकता है। घर पर करकट लगाने के लिए 2 दिन पहले ही उसने अपने रिश्तेदार के घर से ₹10000 कर्ज लिया था। जैसे रात में लोगों ने गायब कर दिया। बुधवार की सुबह पीड़ित परिवार थाना पहुंचा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *