देवरिया। देवरिया जिला मुख्यालय स्थित कसया रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार रात एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दीपक कुमार, राम अवध प्रसाद के पुत्र थे और सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगुलाम टोला मोहल्ले के निवासी थे। वह पेंटिंग का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। दीपक चार भाइयों में सबसे छोटे थे और उनकी शादी नहीं हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीपक देर शाम बाजार से घर लौट रहे थे। कसया रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय वह भटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मालगाड़ी लगभग 15 मिनट तक ट्रैक पर रुकी रही। जीआरपी ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।