अररिया में नरपतगंज थाना क्षेत्र के मिरदौल वार्ड आठ निवासी संजू देवी ने अपने पति मुकेश राम पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। शनिवार को वह अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ नरपतगंज थाना पहुंचीं और पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके पति मुकेश राम लगातार उनके साथ मारपीट करते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लांछन लगाकर उन्हें और उनके दुधमुंहे बेटे को घर से बाहर निकाल दिया गया है। संजू देवी ने बताया कि शनिवार को भी उनके पति ने उनके साथ काफी मारपीट की, जिससे उनके पूरे शरीर में दर्द है और काले निशान पड़ गए हैं। उन्होंने अपने आवेदन में पति द्वारा हत्या किए जाने की आशंका भी जताई है। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला से आवेदन प्राप्त हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।