मुंगेर के तीन प्रखंड में बनेंगे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर:4.71 करोड़ की लागत से 11सेंटर का होगा निर्माण, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया शिलान्यास

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुंगेर में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परियोजनाओं की शुरुआत की है। मंत्री ने दो दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचकर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने हवेली खड़गपुर, संग्रामपुर और तारापुर प्रखंडों में 4.71 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया। इन केंद्रों में तारापुर प्रखंड के खैरा, दरियापुर-वन, शिवपुरी लौगांय, भीमबांध, शामपुर, भदौरा शामिल हैं। संग्रामपुर के जाला और भीखाडीह तथा तारापुर प्रखंड में भी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। कार्यक्रम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रो. अजफर शमसी, मुंगेर विधायक प्रणव कुमार और तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह उपस्थित थे। मंत्री ने बताया कि मुंगेर में 2.60 करोड़ रुपए की लागत से दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण दो वर्षों में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि बिहार पिछले चार महीनों से टीकाकरण में देश में अग्रणी स्थान पर है। राज्य के सभी सदर अस्पतालों में 400 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विकास स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब सरकार पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी। बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और टीकाकरण से बच्चों को 12 प्रकार की बीमारियों से बचाया जा रहा है। इस व्यवस्था का लाभ गर्भवती महिलाओं को भी मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *