मुंबई पहुंचकर सांसद रविकिशन ने मनाया करवा चौथ:दिनभर जननेता तो रात में पति की भूमिका में नजर आए; नारी शक्ति को किया नमन

गोरखपुर के सांसद रविकिशन पूरे दिन एक जननेता के रूप में नजर आए। गोरखपुर के लोगों ने पूरे दिन उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देखा। लेकिन करवा चौथ का व्रत और इस दिन परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी उन्हें बखूबी याद थी। चांद निकलने तक वह मुंबई में थे। दिन में जहां एक जननेता के रूप में उन्होंने जनहित के कार्यक्रमों में शिरकत की, वहीं शाम को पति की भूमिका में नजर आए। पत्नी प्रीति शुक्ला को पानी पिलाकर उन्होंने करवा चौथ का व्रत पूर्ण कराया। रविकिशन ने देर शाम को करवा चौथ व्रत की फोटो व वीडियो पोस्ट की है। फिल्म अभिनेता व सांसद रविकिशन ने व्रत रखने वाली सभी महिलाओं को इस पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नारी शक्ति के त्याग, प्रेम और विश्वास को नमन किया। कई दिनों से घर से दूर थे रविकिशन
रविकिशन शुक्ला लगातार दूसरी बार गोरखपुर से सांसद हैं। उनका आवास तारामंडल के लेक व्यू कालोनी में है लेकिन पत्नी व बच्चे मुंबई में ही रहते हैं। कई दिनों से वह मुंबई से बाहर थे। कभी जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी निभाने के लिए गोरखपुर रहे तो कभी फिल्म अभिनेता के तौर पर किसी और शहर में शूटिंग में व्यस्त रहे। लेकिन करवा चौथ के दिन समय से घर पहुंचना उन्हें याद रहा। सीएम योगी के साथ दो कार्यक्रमों में शामिल हुए रविकिशन आज सुबह से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रहे। सुबह 10 बजे चंपा देवी पार्क में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में नजर आए। लगभग डेढ़ घंटे से अधिक समय उन्होंने यहां बिताया। इस कार्यक्रम में उनकी घड़ी को लेकर की गई मुख्यमंत्री की टिप्पणी के बाद वह चर्चा में भी रहे। इसके ठीक बाद पॉम पैराडाइज योजना के तहत ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी आवंटियों के लिए चाबी वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री के जाने तक वह उनके साथ मौजूद रहे। आज करवा चौथ है, घर जाना जरूरी है कार्यक्रमों के बीच में उन्होंने दैनिक भास्कर से फोन पर बातचीत की। अपने कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि करवा चौथ के दिन वह घर जाना मिस नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि हर बार वह इस दिन अपने परिवार के बीच होना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिन सभी सुहागिनें कठिन व्रत रखती हैं। मुझे भी हर हाल में अपने घर पहुंचना है। रविकिशन शाम की फ्लाइट से मुंबई रवाना हो गए। उनकी पत्नी ने चांद के साथ उनके दर्शन किए और रविकिशन ने पानी पिलाकर उनका व्रत पूर्ण कराया। सभी को दीं शुभकामनाएं
रविकिशन ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि “करवा चौथ का व्रत भारतीय संस्कृति की आत्मा में रचा-बसा एक ऐसा पर्व है, जो नारी के त्याग, प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। इस पावन व्रत से परिवार में सौहार्द, स्नेह और अटूट बंधन की भावना सशक्त होती है। सभी व्रती माताओं-बहनों को मेरी ओर से मंगलकामनाएं। मां पार्वती सबके सुहाग की रक्षा करें और हर दांपत्य जीवन सुखमय एवं समृद्ध हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *