इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई से वाराणसी आने वाली फ्लाइट संख्या 6E-5028 शनिवार देर शाम उड़ान में देरी के चलते यात्रियों के बीच भारी नाराज़गी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यात्री फ्लाइट के भीतर हंगामा करते नजर आ रहे हैं। यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयरलाइंस द्वारा तकनीकी टेस्टिंग का हवाला देकर विमान को रनवे पर घंटों खड़ा रखा गया, जबकि कोई भी सक्षम अधिकारी उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा था। यात्रियों के नाराजगी का वीडियो आया सामने वायरल वीडियो में एक यात्री यह कहते सुना गया कि,क्या हवा में टेस्टिंग होगी वहीं वीडियो रिकॉर्ड करने को लेकर एयरलाइंस स्टाफ यात्रियों को मना करते दिखाई दिए। हालाँकि, वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है। समय से लेट वाराणसी पहुंची फ्लाइट फ्लाइट को निर्धारित समय शाम 7:35 बजे मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होना था और इसे रात 9:45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचना था। लेकिन तकनीकी कारणों से उड़ान में देरी हुई और विमान रात 11:45 बजे वाराणसी पहुंची। विमान में कुल 176 यात्री सवार थे। कैप्टन के आश्वासन पर लगा हर-हर महादेव का जयकारा एक एक्स यूजर ने उस दौरान का वीडियो पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि फ्लाइट 6E5028 उड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने महिला शक्ति को सराहते हुए लिखा कि कैप्टन उर्वशी ने हमें जानकारी दी है। वीडियो में कैप्टन ने सभी को भरोसा दिया और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ सभी यात्री पुनः अपने सीटों पर बैठते दिखे।