मुजफ्फरपुर के दुकान में मिला दुकानदार का शव:शरीर पर जख्म के निशान, बदमाशों ने पैर को कुचला, मां ने हत्या का लगाया आरोप

मुजफ्फरपुर में एक दुकानदार की उसके ही दुकान में हत्या कर दी गई है। मंगलवार की सुबह 10 बजे दुकानदार की मां पहुंची, तो उन्होंने देखा कि दुकान का दरवाजा बंद है। जब वो दरवाजा खोल कर अंदर गई, तो शव देखते ही वो जोड़ जोड़ से चिल्लाने लगी। मामला बेनीबाद थाना क्षेत्र के केवटसा चौक के पास का है। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान मिश्रौलिया गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र रजक के बेटे मनीष कुमार (21) के रूप में हुई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके से कई साक्ष्य एकत्रित किया है। पान मसाला की दुकान करता था युवक मृतक की मां माया देवी ने बताया कि वो सब्जी बेचने के काम करती है। मनीष पान मसाला और कपड़ा आयरन करने का काम करता था। सुबह सब्जी बेचने जा रही थी। देखा कि दुकान का दरवाजा बंद है। वो अंदर गई तो मनीष का शव पड़ा था। उसके गला और शरीर पर चोट के निशान है। उसका एक पैर भी कुचला हुआ है। किसी ने दुश्मनी में उसकी हत्या की है। मां ने बताया कि हमको तीन बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा बाहर मजदूरी करता है। मनीष मंझला बेटा था। कटरा सर्किल इंस्पेक्टर शुभनारायण प्रसाद यादव ने बताया कि एक युवक का शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था। परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। उनको आवेदन देने के लिए बोला गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *