शहर में सोमवार को 1 दर्जन से अधिक गली-मोहल्ले में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। 11 केवी ओरिएंट क्लब और आमगोला फीडर से सप्लाई बंद रहेगी। इस कारण आमगोला, अघोरिया बाजार, प्रोफेसर कॉलोनी रसूलपुर समेत 1 दर्जन से अधिक इलाके प्रभावित रहेंगे। मेंटेनेंस व अन्य कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति 4 घंटे के लिए बाधित की जाएगी। सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक बिजली कटेगी। 11 केवी ओरिएंट क्लब और आम गोला फीडर में बिजली बाधित रहेगी। इस क्षेत्र में स्मार्ट सिटी और मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। केबल और गैस लाइन का चल रहा काम स्मार्ट सिटी को लेकर शहर में लगातार काम चल रहा है। साथ ही केबल और गैस लाइन का भी काम चल रहा है। कई जगहों पर बिजली चालू रहने से काम करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर बिजली विभाग की ओर से बिजली काटी जाती है।