मुजफ्फरपुर में सोमवार को ग्रामीण बैंक से 10 लाख रुपए की लूट हुई है। हथियार से लैस 3 अपराधी दोपहर 2:30 बजे वारदात को अंजाम देने आए थे। बैंक में घुसते ही अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बना लिया। इस दौरान कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई। अपराधियों ने उनके मोबाइल भी एक जगह रखवा लिए। इसके बाद उन्होंने बैंक कर्मियों से कैश के बारे में पूछा। कैश की जानकारी नहीं देने पर बदमाशों ने फिर स्टाफ को थप्पड़ मारे। कहा कि बताओ कैश कहां है नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद कर्मचारियों ने बदमाशों को कैश की जानकारी दी। अपराधी लॉकर से 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घटना गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ की है। पुलिस CCTV खंगाल रही बैंक लूट की जानकारी मिलते ही अधिकारी और गायघाट थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल और आसपास के लगे CCTV को खंगाला जा रहा है। गायघाट थाना अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि, ‘3 अपराधियों ने ग्रामीण बैंक से लूट की है। जिस तरफ अपराधी भागे हैं, उधर भी छापेमारी चल रही है।’ ग्रामीण SP राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि, ‘गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ स्थिति बिहार ग्रामीण बैंक में तीन बदमाशों ने 10 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। स्थानीय लोग और बैंक कर्मियों से पूछताछ की गई है।’ ——————– ये खबर भी पढ़िए… वैशाली के जेल में रची समस्तीपुर बैंक लूट की साजिश:बैंक में अभी भी गार्ड नहीं; 5 करोड़ का सोना-15 लाख कैश लूटकर नेपाल भागे अपराधी समस्तीपुर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बुधवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। अपराधियों ने 9.75 किलो सोना और 15 लाख 2 हजार 791 रुपए लूट लिए। बैंक के ब्रांच मैनेजर शानू सक्सेना शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11:45 बजे 9 लोग बैंक में घुसे। उन्होंने हथियार दिखाकर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। पूरी खबर पढ़िए