मुजफ्फरपुर में बहनोई ने साले पर किया हमला:दूसरी लड़की से अफेयर था, विरोध करने पर घर में घुसकर सीने पर चाकू से मारा

मुजफ्फरपुर में एक युवक को अपने बहनोई के प्रेम-प्रसंग का विरोध करना महंगा पड़ गया। बहनोई ने साले पर चाकू से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। गंभीर हालत में सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव की है। बदला लेने के लिए मारा घायल मोहम्मद शाहनवाज(25) के पिता मोहम्मद रकीबुल ने बताया कि दामाद का पड़ोस की गांव में एक लड़की से अफेयर चल रहा है। इस मामले में जेल भी गया था। कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है। उसे शक था कि हमारे वजह से ही जेल गया है। बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे बेटे पर हमला कर दिया। सीने पर चाकू से किया हमला मोहम्मद शाहनवाज(25) ने बताया कि शनिवार देर शाम अपने घर पर था। इस बीच बहनोई मोहम्मद आशिफ अपने साथियों के साथ पहुंचा। धारदार हथियार से सीने पर वार कर दिया। हमले में बुरी तरह जख्मी हो गया। वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल लेकर आए। पुलिस जांच में जुटी हमले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल का बयान दर्ज किया गया है। तुर्की थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। छानबीन की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *