मुजफ्फरपुर में एक बुजुर्ग महिला की मंगलवार रात संदिग्ध स्थिति में मौत हुई थी। महिला 2 साल से मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी। इलाज चल रहा था। मृतका की पहचान प्रभु राम की पत्नी प्रेमशिला देवी (50) के रूप में हुई है। प्रेमशिला की छोटी बहन अनीता देवी ने कहा कि प्रेमशीला देवी के दोनों बेटे राहुल राम और रंजन राम मजदूरी करने गए थे। घर में दो बहू बहन के साथ मारपीट करती थी। प्रेमशीला ने मारपीट के बारे में मुझे बताया था। प्रताड़ना से तंग होकर प्रेमशिला ने जहर खा लिया। डॉक्टर को बुलाया गया था, पर जान नहीं बची। घर वालों ने बुधवार की सुबह लाश को जला दिया। मुझे प्रेमशीला की मौत की जानकारी ग्रामीणों ने दी थी। जिसके बाद मैं और भाई गरीबनाथ राम यहां पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। मृतका की बहन अनीता देवी ने बताया कि तीन दिन पहले भी दोनों बहू ने प्रेमशिला के साथ मारपीट की गई थी। जिसकी शिकायत प्रेमशिला ने मेरी बेटी से की थी। वहीं, पुलिस ने परिजन को आवेदन देने के लिए बोला है, पर अबतक आवेदन नहीं दिया गया है। मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र के मरवन गांव का है। हम मां की पिटाई नहीं करते थे
बेटी सीमा कुमारी ने बताया कि मां को मिर्गी आया था। उसके बाद हार्ट अटैक आगया। जिस कारण उनकी मौत हो गई। हमलोग मारपीट नहीं करते थे। कल भाभी से आटा रखने को लेकर विवाद हुआ था। भाभी सोई हुई थी। मुझे बोली कि आटा रख दो, तो हम बोले कि तुम ही रख दो। इस बात पर मां मुझे बोली कि जहर खा कर मर जाओ और मुझे जहर देने लगी। मैंने जहर नहीं खाया। मां ने खुद जहर खा लिया। बरियारपुर थानाध्यक्ष चांदनी सांवरिया ने बताया कि सूचना मिली कि एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस टीम मौके पर गई थी। तबतक परिजन ने शव को जला दिया था। परिजन ने कोई आवेदन नहीं दिया गया है।