मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस और ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को बड़ी सफलता मिली है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार के पास एनएच-27 पर 2 किलो मॉर्फिन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त मॉर्फिन की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। जानकारी के मुताबिक खेप दार्जिलिंग से लाया गया था। मोतिहारी के छतौनी इलाके में डिलीवरी होनी थी। गिरफ्तार तस्कर राजेश तिवारी मूल रूप से जिले के बरुराज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल दार्जिलिंग में रहता है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि मॉर्फिन की खेप म्यांमार से दार्जिलिंग पहुंचाई गई थी। वहां से बिहार के अलग-अलग जिलों में भेजी जा रही थी। पुलिस तस्कर के नेटवर्क का पता लगा रही है। यह अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क की एक कड़ी मानी जा रही है। नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि एक बोलेरो गाड़ी से दो किलो मॉर्फिन बरामद किया गया है। मौके से एक तस्कर को भी पकड़ा है। गाड़ी जब्त कर लिया गया है। मानवीय और तकनीकी तरीके से जांच चल रही है। पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है। बिहार के किस जिले में डिलीवरी होती थी। इसकी जांच की जा रही है।