मुजफ्फरपुर में 22 लाख की शराब पकड़ी, 5 गिरफ्तार:पिकअप वैन भी जब्त, कपड़े के खेप में छिपाकर ट्रांसपोर्ट के जरिए हो रही थी सप्लाई

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को करीब 22 लाख रुपए मूल्य की अवैध विदेशी शराब, एक पिकअप वैन जब्त करते हुए पांच लोगों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि नए साल को लेकर जिले में शराब की खपत बढ़ाने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए शराब माफिया ट्रांसपोर्ट नेटवर्क का सहारा ले रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने जिले के विभिन्न इलाकों में सघन जांच अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ स्थित आज़ाद ट्रांसपोर्ट में बड़ी कार्रवाई की गई। यहां कपड़े की खेप के बीच छुपाकर लाई गई भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया गया। बताया गया कि ट्रांसपोर्ट के मैनेजर ने उत्पाद विभाग को सूचना दी थी कि कपड़े के पैकेट में शराब छुपाकर लाई गई है, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर खेप की जांच की और शराब बरामद की। वाहन भी जब्त, पांच लोग गिरफ्तार कार्रवाई के दौरान शराब के परिवहन में प्रयुक्त एक पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है। अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नए साल से पहले और सख्ती उत्पाद थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि नए साल से पहले जिले में शराब की अवैध खपत और तस्करी की आशंका को देखते हुए विशेष अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी जिलेभर में इसी तरह सघन जांच और छापेमारी जारी रहेगी। उत्पाद थाना पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान अवैध विदेशी शराब की बिक्री/परिवहन के मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से विभिन्न मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी एवं बरामदगी गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा का रहने वाला अमित कुमार, कांटी का रहने वाला आदित्य रंजन, सिकंदरपुर का रहने वाला मिठ्ठू ुकमार, मीनापुर का रहने वाला रामप्रवेश सहनी और साहेबगंज का रहने वाला अवधेश कुमार शामिल है। जानकारी के मुताबिक, अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित ‘आजाद ट्रांसपोर्ट’ को शराब के भंडारण केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने वहां छापेमारी की और भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। मुजफ्फरपुर में यह संभवतः पहला मामला है जब किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी का उपयोग इतने बड़े स्तर पर शराब छिपाने के लिए किया गया हो। विभाग इस मामले में ट्रांसपोर्ट मालिक की भूमिका की जांच कर रहा है। मद्य निषेध विभाग, मुजफ्फरपुर के थानेदार दीपक कुमार ने बताया कि नए साल के आगमन को लेकर जिलाधिकारी और विभाग के वरीय अधिकारियों ने शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के कड़े निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा, “शराब कारोबारी हर दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। नए साल की डिमांड को देखते हुए यह खेप मंगवाई गई थी। हमारी टीम ने अलग-अलग गुटों में बंटकर छापेमारी की। पांच आरोपियों की गिरफ्तारी और एक पिकअप वैन की बरामदगी के रूप में बड़ी सफलता मिली है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *