मथुरा के गोवर्धन में चल रहे मीडिया पूर्णिमा मेला के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिसमें श्री गिर्राज जी महाराज की परिक्रमा एवं दर्शन करने हेतु पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी लगभग 1 करोड़ से अधिक परिक्रमार्थियों एवं श्रद्धालुओं के आगमन की सम्भावना है। परिक्रमार्थियों एवं श्रद्धालुओं की सुगमता को दृष्टिगत रखते हुये 11 जुलाई तक निम्न प्रकार से यातायात व्यवस्था लागू की गई है। रोडवेज बस चलेंगी वन वे मुड़िया मेला में इस बार लगभग 1200 बस चलाई जाएंगी। रोडवेज बस रेलवे स्टेशन गेट संख्या-2 माल गोदाम रोड़ से औद्योगिक क्षेत्र होते हुए जय गुरुदेव धर्मकांटा से बांये मुड कर हाईवे कट से यूटर्न लेकर भरतपुर कट (एनएच-19) होते हुए गोवर्धन चौराहे से बांये मुड कर गोवर्धन की ओर जायेगी तथा ये रोडवेज बस जमुनावता बम्बा बाईपास चौराहा से बाएं मुडकर बाईपास होते हुए महमूदपुर चौराहा पर सवारी उतार कर बाएं मुडकर सौंख होते हुए वापस मथुरा मण्डी चौराहा से दाहिने मुडकर एनएच-19 होते हुए हाईवे कट धौली प्याऊ रेलवे ग्राउंड पर आयेगी। यहां से होकर रेलवे स्टेशन गेट न0-2 माल गोदाम रोड़ पर जायेगी। डायवर्जन प्लान 1. गोवर्धन चौराहा मथुरा से सभी प्रकार के भारी, कॉमर्शियल (ट्रक,ट्रैक्टर, डीसीएम, टाटा 407 आदि)वाहन कस्बा गोवर्धन की ओर प्रतिबंधित रहेगें। 2. गोवर्धन चौराहा से कस्बा गोवर्धन की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन इस मार्ग पर बनी पार्किंग स्थलों पर पार्क कराये जायेगें तथा इसी मार्ग से वापस भी आ सकेंगे। 3. मण्डी चौराहा से सौंख रोड पर जाने वाले भारी, कॉमर्शियल वाहन कस्बा गोवर्धन की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें। 4. रोडवेज बस अडींग बाईपास होकर गोवर्धन की ओर जायेगी किसी भी दशा मे अडींग कस्बा में प्रवेश नहीं करेगी। 5. छटीकरा, राल तिराहा से राधाकुंड मार्ग पर जाने वाले सभी प्रकार के भारी,कॉमर्शियल एवं बडी बस कस्बा गोवर्धन की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। 6. छटीकरा की ओर से गोवर्धन की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन कुँजीलाल तिराहा से पहले बनी पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस जा सकेगें। 7. छाता तथा बरसाना की ओर से गोवर्धन की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेगें । श्रद्धालुओं की बस तथा चार पहिया वाहन इन दोनों सड़कों पर बनी पार्किंग स्थलों पर पार्क करायें जायेगें तथा इस मार्ग से ही वापस जा सकेंगें। 8. भरतपुर डींग की ओर से गोवर्धन की ओर भारी, कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें। 9. कुम्हेर, डीग, भरतपुर, कामा की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के बड़े वाहन बाईपास गोवर्धन रिंग रोड से आगे नहीं आयेगें। निर्धारित पार्किंग मे पार्क किये जायेगें। 10. कुम्हेर रोड राजस्थान की ओर से तथा जाजम पट्टी मगोर्रा की ओर से गोवर्धन की ओर आने वाले वाहनों में से ट्रैक्टर, प्राइवेट बस आदि बड़े वाहन गोवर्धन की ओर प्रतिबंधित रहेगें। दो पहिया वाहन तथा हल्के चार पहिया वाहन को इस मार्ग पर बनी पार्किंग में खड़ा कराया जायेगा। 11. कस्बा गोवर्धन के चारों ओर बने बाईपास से कोई भी वाहन कस्बे के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। 12. सभी मार्गों से कस्बा गोवर्धन की ओर ई-रिक्शा एवं ऑटो पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें। 13. इलेक्ट्रिक बस कस्बा गोवर्धन की ओर प्रतिबंधित रहेगी। 14. गोवर्धन चौराहा तथा मण्डी चौराहा से भूतेश्वर तिराहा की ओर रोडवेज बसें प्रतिबंधित रहेगी। बारिश होने पर रोडवेज बस चलेगी, छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जायेगा। बारिश के कारण पार्किंग स्थल अनुपयोगी होने की स्थिति में वाहन निर्माणाधीन टिर्री (ई-रिक्शा) परिक्रमा मार्ग पार्किंग पर व्यवस्था के अनुसार पार्क करायें जायेगें। 1. सौंख की ओर से आने वाले दोपहिया, चार-पहिया वाहनों को गोवर्धन सौंख मार्ग से वसुंधरा मार्ग अन्यौर तक टिर्री मार्ग (नवीन ई-रिक्शा परिक्रमा मार्ग) पर पार्क कराया जायेगा। महमदपुर चौराहे गोवर्धन से टिर्री मार्ग तक कोई वाहन सडक पर पार्क नहीं किया जायेगा। 2. गोवर्धन चौराहा मथुरा की ओर से आने वाले वाहन को जमुनाबता बम्बा बाईपास से बायें मोडकर महमदपुर चौराहा से गोवर्धन सौख मार्ग से वसुंधरा मार्ग अन्यौर तक टिर्री मार्ग ( नवीन ई-रिक्शा परिक्रमा मार्ग ) पर पार्क कराया जायेगा तथा आवश्यकता पडने पर दाहिने मुडवाकर मुखराई तिराहे (राधाकुंड छटीकरा तिराहा) के पास श्रीकृष्ण सुदामा गौशाला के सामने बने ई-रिक्शा मार्ग पर पार्क कराये जायेगें। 3. डींग की ओर से आने वाले वाहनों को डींग मार्ग से गंगाधाम के सामने तक टिर्री मार्ग (नवीन ई-रिक्शा परिक्रमा मार्ग) पर पार्क कराया जायेगा। 4. छटीकरा की ओर से आने वाले दोपहिया , चार-पहिया वाहनों को कुंजीलाल तिराहा (गोवर्धन) से दाहिने मोड पर राधाकुंड बाईपास पर बने राधाकुंड बाईपास सकीतरा गोवर्धन माइनर तक टिर्री मार्ग (नवीन ई-रिक्शा परिक्रमा मार्ग) पर पार्क कराया जायेगा तथा आवश्यकता पडने पर कुछ वाहनों को कुंजीलाल तिराहा (गोवर्धन) से मुखराई तिराहे (राधाकुंड छटीकरा तिराहा) के पास श्रीकृष्ण सुदामा गौशाला के सामने बने ई-रिक्शा मार्ग पर पार्क कराये जायेगे। 5. बरसाना, छाता की ओर से आने वाले वाहन राधाकुंड बाईपास से सकीतरा गोवर्धन माइनर तक ई-रिक्शा मार्ग तथा डींग बाईपास होकर डींग मार्ग से गंगाधाम के सामने तक निर्माणाधीन ई-रिक्शा मार्ग पर पार्क करायें जायेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर कुछ वाहनों को बायें राधाकुंड बाईपास मार्ग पर मोड़ पर बनी राधाकुंड बाईपास सकीतरा गोवर्धन माइनर तक टिर्री मार्ग ( नवीन ई-रिक्शा परिक्रमा मार्ग) पर पार्क कराया जायेगा। 6. मथुरा गोवर्धन रोड़ पर अडींग बाईपास (गोवर्धन साइड) से ही वाहन रोड पर खड़े कराये जायेगें। 7. कोसी, नन्दगांव, बरसाना की ओर से आने वाले वाहन बरसाना-छाता रोड़ तिराहा (नीमगांव पार्किग के निकट) से छाता की ओर मोड़ कर के उसी रोड पर एक लाइन (बायी लेन) में पार्क करायें जायेगें तथा वापसी भी उसी दिशा में आगे बढ़ाकर छाता मार्ग से एनएच-19 पर निकाला जायेगा। पार्किंग व्यवस्था मथुरा , सौंख , डींग , बरसाना , छाता, और छटीकरा की ओर से गोवर्धन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के छोटे वाहनों को गोवर्धन के नजदीक पडने वाली पार्किंगों में पार्क कराया जायेगा, नजदीक वाली पार्किंग पूर्ण रुप से भर जाने के पश्चात उसी क्रम में शेष पार्किंग स्थलों में पार्किंग कराई जाएगी।