जमुई के सोनो प्रखंड अंतर्गत पैरामटिहाना गांव में रविवार शाम मुहर्रम जुलूस में एक युवक पाकिस्तान का झंडा लहराते दिख रहा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि वायरल हो रहा वीडियो सोनो थाना क्षेत्र के पैरामटिहाना गांव की है। जहां मुहर्रम जुलूस के दौरान सभी डीजे में नाच रहे थे। तभी एक युवक डीजे के ऊपर बैठे पाकिस्तानी झंडा लहरा रहा था। इस घटना के दौरान सोनो थाने की पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन किसी ने भी आरोपी युवक को पाकिस्तानी झंडा लहराने से नहीं रोका। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद अब लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं और आरोपी युवक की पहचान कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। ताकि इस तरह का मामला दोबारा सामने न आए। वीडियो के आधार पर होगी कानूनी कार्रवाई हालांकि पूरे मामले को लेकर सोनो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार से आज बात की तो उन्होंने बताया कि उन लोगों की नजर उक्त झंडे पर नहीं पड़ी थी। हालांकि वीडियो उनके पास भी आया है। वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जुलूस में लहराया गया था फिलिस्तीन झंडा रविवार को भी जमुई टाउन थाने के बगल में ही दिनदहाड़े मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन झंडा लहराया था। हालांकि उस मामले में SDPO ने पूरे मामले की जांच कार्रवाई करने की बात कही थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।