मुहर्रम में लगे झंडों पर फुटा लेफ्टिनेंट पिता का गुस्सा:राजेश नरवाल बोले- हिज्बुल्लाह आतंकी संगठन, इसके झंडे लगाना ठीक नहीं

श्रीनगर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान ईरान और हिज्बुल्लाह के झंडे लगाए जाने को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है। इस मुद्दे पर शहीद विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हिज्बुल्लाह संगठन एक आतंकवादी संगठन है। पिछले दिनों 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को बेरहमी से मारा, जिसमें मेरा बेटा विनय नरवाल भी था। उसके सदमे में मेरा परिवार आज भी है। हिज्बुल्लाह जैसे आतंकी संगठन किसी भी देश ने बैन किए हो और किसी भी देश से संबंध रखते हो और दुनिया में किसी भी जगह उनका प्रदर्शन होता है, या वे अपना प्रदर्शन करने की कोशिश करते है, तो उसके प्रति हम लोगों को बहुत ही ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए। हमारी सरकार इसको लेकर बहुत ज्यादा संवेदनशील है। उग्रवादी संगठन के झंडे और पोस्टर लगाना सही नहीं
राजेश नरवाल ने कहा कि मुहर्रम का जुलूस एक धार्मिक जुलूस है, जिसको सद्भावना के साथ निकाला जाना चाहिए, उस समय किसी उग्रवादी संगठन के पोस्टर लगाना या झंडे लगाना, मेरे विचार में ठीक नहीं है और इस पर हमारी सरकार संवेदनशील है और इस पर निश्चित तौर पर एक्शन भी लेगी, क्योंकि हम आतंकवादी गतिविधियों और आंतकवाद का दंश झेल रहे है, इसलिए मुझे मालूम है कि यह दर्द कितना पेनफूल है। अगर आतंकवादी संगठन कही पर है तो वह एंटी सोशल है और यह ठीक नहीं है। पाकिस्तान की हॉकी टीम के आगमन पर बोले
पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आ रही है इस सवाल पर राजेश नरवाल ने कहा कि खेल भावना के लिहाज से देखा जाए तो दुनिया के विभिन्न देशो के खिलाड़ी एक दूसरे के देशों में जाते है। पाकिस्तान की टीम भारत आ रही है तो यह दोनों सरकारों का फैसला है, हमारी सरकार ने सभी पहलूओं पर विचार करके तभी पाकिस्तान को अनुमति दी होगी। यह फैसला सरकार का है, इस पर ज्यादा कमेंट नहीं कर सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *