मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद:पिता ने DGP महाराष्ट्र से की शिकायत, प्रसारण पर रोक की मांग

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने महाराष्ट्र के डीजीपी और जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने एक चैनल द्वारा 11 जून को प्रसारित होने वाली डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाने की मांग की है। बलकौर सिंह ने बताया कि चैनल ने जुहू में दोपहर 3 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें लोगों को आमंत्रित किया गया है। डॉक्यूमेंट्री में सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी अनदेखी जानकारियां दिखाने का दावा किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई है। यह डॉक्यूमेंट्री मूसेवाला हत्याकांड के कोर्ट केस को प्रभावित कर सकती है। बलकौर सिंह के अनुसार, चैनल ने उन लोगों का इंटरव्यू लिया है जो हत्याकांड की एफआईआर में नामजद हैं। बलकौर सिंह ने कहा कि वह सोमवार को कोर्ट में भी याचिका दायर करेंगे। उन्हें आशंका है कि यह डॉक्यूमेंट्री उनके बेटे की विरासत को नुकसान पहुंचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *