मूसेवाला के गीतों पर थिरक रहा जूनियर सिद्धू,VIDEO:’दुनिया दी जे तू है क्वीन अडिए’ गाने पर की मस्ती, फैन्स बोले- हमें एनर्जी मिल रही

पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप अब 1 साल का हो गया है। उसकी मस्ती के वीडियोज सिद्धू मूसेवाला के फैंस सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ऐसे ही दो वीडियो सामने आए हैं जिनमें जूनियर सिद्धू बड़े भाई के गीतों पर मस्ती करते और थिरकते नजर आते हैं। जूनियर सिद्धू यानी शुभदीप का जन्म मार्च 2024 में आईवीएफ तकनीक से हुआ था। सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद जन्मे शुभदीप को लेकर फैंस का कहना है कि अब वे एक साल के हो चुके हैं। इनको देखकर हमें सिद्धू मूसेवाला की याद आती है और शुभदीप की मस्ती देखकर एनर्जी आती है। Videos में क्या कर रहा छोटा सिद्धू… IVF से हुआ था जूनियर सिद्धू बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर ने आईवीएफ तकनीक (IVF) के जरिए इस बेटे को जन्म दिया है। यह बच्चा न केवल परिवार के लिए बल्कि सिद्धू मूसेवाला को चाहने वाले हर व्यक्ति के लिए खुशी का केंद्र बन गया है।
करोड़ों फैंस के लिए ये बच्चा एनर्जी का सोर्स
परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, यह बच्चा बेहद प्यारा और मनमोहक है। उसका आगमन उस खालीपन को भरने की दिशा में एक कदम है, जो सिद्धू मूसेवाला के जाने से पैदा हो गया था। यह उनके करोड़ों प्रशंसकों के लिए भी आशा और संतोष का एक बड़ा स्रोत है। मानसा के गांव में हुई थी सिद्धू की हत्या
मानसा के गांव मूसा के रहने वाले शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला का 29 मई 2022 को जवाहरके गांव में कत्ल कर दिया गया था। 2 दोस्तों के साथ बिना सिक्योरिटी थार जीप में जाते वक्त पंजाब-हरियाणा के 6 शूटरों ने उन्हें गोलियां मार दी थीं। कत्ल की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली थी। पुलिस इस मामले में लॉरेंस-गोल्डी समेत 30 से ज्यादा गैंगस्टरों को नामजद कर कईयों के खिलाफ चालान पेश कर चुकी है। पिता ने कहा था- सिद्धू जानता था कि वो लोग उसे नहीं छोड़ेंगे
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान बताया था कि सिद्धू को पहले से कहीं न कहीं इस बात का अंदाजा था कि उसके साथ कुछ बड़ा होने वाला है। बलकौर सिंह ने कहा था कि सिद्धू में गायकी का कीड़ा बचपन से था। जब वो स्कूल में था तभी से गाने गाया करता था। मुझे पता था कि वो गाना गाता है, लेकिन वो मेरे सामने कभी नहीं गाता था। ऐसे वॉशरूम में और कमरा बंद करके गाता था। मैं और मेरे भाई उससे कहते थे कि हमें भी गाकर सुनाओ, तो सिद्धू कहता था कि नहीं आपके सामने नहीं गाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *