पटना के बिहटा में मेडिकल स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक शिव शक्ति नगर में रामजी शर्मा के मकान में किराए पर रहता था। कई साल से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। मृतक की पहचान गोलू कुमार के रूप में हुई है। वह रामानुज सिंह का बेटा था। बड़े भाई रोहित कुमार ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से गाजीपुर (यूपी) का है। वे पिछले 40 साल से बिहटा में रह रहे हैं। उनके पिता की मेडिकल दुकान है। गमछे से फंदा बनाकर लगाई फांसी घटना के दिन गोलू सुबह उठा और नहाने के बाद मां वन देवी मंदिर गया। पूजा करने के बाद परिवार के साथ खाना खाया। फिर वह अपने कमरे में सोने चला गया। काफी देर तक कमरे का दरवाजा बंद रहने पर परिवार ने खटखटाया। जब दरवाजा नहीं खुला तो मां ने देखा कि गोलू ने गमछे से फांसी लगा ली है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पटना FSL टीम को भी सूचित किया गया है। रोहित ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। उनका कहना है कि गोलू मानसिक रूप से बीमार था, जिसके कारण यह कदम उठा सकता है। लिखित आवेदन मिलने के आधार पर बढ़ेगी जांच बिहटा थाना के एसआई मो. अली शेख ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची। पटना FSL टीम को सूचना दी गई है। फिलहाल घटना को लेकर जानकारी मिली कि मृतक युवक का पूरा परिवार यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है। पिछले कई सालों से बिहटा में किराए के मकान में रहता है। हालांकि घटना के पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन की तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद मामले की जांच आगे की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।