जालंधर| नॉर्थ हलके के विधायक बावा हैनरी सीवर जाम की समस्या को लेकर मेयर वनीत धीर से मिले। उन्होंने कहा कि सिटी के हरगोबिंद नगर, बचित नगर, गदाईपुर, गाजी गुल्ला, राम नगर में लोग सीवर जाम से बेहाल हैं। ट्रांसपोर्ट नगर में डेढ़ साल से डिस्पोजल का काम पेंडिंग पड़ा है। उन्होंने कहा कि निगम को डिस्पोजल के निर्माण के लिए 49 लाख रुपए का चेक देता हूं। आप कान्ट्रैक्टर से काम शुरू कराएं। जब कान्ट्रैक्टर को काम का भुगतान हो जाए, तो वह पैसा वापस कर दे। उन्होंने कहा कि चेक देने के लिए पहले भी कमिश्नर को बोल चुका हूं। उधर, मेयर धीर ने कहा िक गाजी गुल्ला व राम नगर में डी-सिल्टिंग का काम शुरू कर दिया है। दस दिन में हरगोबिंद नगर की समस्या का हल कर दिया जाएगा। जल्द ही डी-सिल्टिंग का काम शुरू करने की बात कही। नॉर्थ के हरगोबिंद नगर, बचिंत नगर, गदाईपुर, गाजी गुल्ला, राम नगर में लोग डेढ़ साल से सीवर जाम से परेशान हैं। बीते साल निगम ने सीवर की समस्या को ट्रांसपोर्ट नगर में नए डिस्पोजल का निर्माण को साइट का चयन किया था, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। वहीं कौंसलर हरप्रीत वालिया भी सीवर जाम को लेकर बार-बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं। सोमवार को नाराज लोग विधायक बावा हैनरी, कौंसलर हरप्रीत वालिया के साथ मेयर वनीत धीर से मिले। कौंसलर ने कहा िक हरगोबिंद नगर, बचित नगर, गदाईपुर की गलियों में नियमित सीवर का पानी भरा रहता है। गलियों में गंदा पानी भरा होने से राहगीरों और वाहन चालकों का आवागमन भी बाधित हो गया है।