मेरठ में आज मौसम विभाग के अनूसार हल्की बारिश होगी। करीब 6 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। दिन में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा, जबकि रात का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा में 79% नमी होगी और हवा 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं दी है, यानी मौसम सामान्य रहेगा। बीता दिन कैसा था मौसम
26 जुलाई को मेरठ में गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया। दिन में तेज धूप थी, जिससे तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। रात में तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। थोड़ी-बहुत बारिश हुई, लेकिन उमस कम नहीं हुई। आने वाले दिनों का मौसम
अगले कुछ दिन, यानी 28 से 30 जुलाई तक मेरठ में हल्की या थोड़ी ज्यादा बारिश हो सकती है। तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून कमजोर हो रहा है, इसलिए भारी बारिश की उम्मीद कम है, लेकिन गर्मी और उमस बनी रहेगी। वैज्ञानिकों की राय
मौसम वैज्ञानिक डॉ. आर.के. सिंह ने बताया, “मेरठ और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिन हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। भारी बारिश नहीं होगी।” लोगों को सलाह दी गई है कि गर्मी और उमस से बचने के लिए खूब पानी पीएं और हल्के कपड़े पहनें।