मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के राधना वाली गली में कपड़ा कारोबारी अबरार उम्र 45 साल की दिनदहाड़े बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक और आरोपी दोनों पक्षों में पुरानी आपसी रंजिश बताई जा रही है। जिसके चलते शनिवार को कारोबारी को गोली मार दी गई। गोली उसकी कमर के पास लगी है, आरोपी दूसरी गोली चलाकर भागने लगा लेकिन वो लग नहीं सकी। बताया जा रहा है सड़क पर दो राउंड फायरिंग की गई। जिसमें अबरार पुत्र अब्दुल हमीद को गोली मार दी गई। अबरार कपड़ा कारोबारी है दोपहर को दुकान से घर पर खाना खाने निकला था। तभी नाबालिग ने उसे गोली मार दी। आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। जिस तमंचे से उसने गोली मारी वो तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। 4 थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा मौके पर नौचंदी, कोतवाली, लिसाड़ी गेट और ब्रहमपुरी चार थानों की पुलिस पहुंची है। साथ ही सीओ कोतवाली भी मौके पर हैं। गोली लगने के बाद अबरार बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल कपड़ा कारोबारी को पुलिस ने मेडिकल में इलाज के लिए भिजवाया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है। खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को एक व्यक्ति अबरार उम्र 45 साल को गोली मारने की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची घायल को आनंद अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। आनंद अस्पताल से उनको मेडिकल रेफर किया गया। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की तीन टीमें पूरे मामले की जांच में लगी हैं। आसपास के लोगों और मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। अभी तक पता चला है कि कुछ युवकों से अबरार की पुरानी रंजिश चली आ रही है उन्हीं ने गोली मारी है।