मेरठ में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या:कमर-सिर को चीरते हुए निकली गोली; कपड़े बेचने निकला था; हंगामा-नारेबाजी

मेरठ में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक रविवार को घर से कपड़े की फेरी लगाने निकला था। तभी रास्ते में घर से 2KM दूर बुलेट सवार बदमाशों ने रोक लिया। उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। गोली युवक के कमर और सिर पर लगी, जो आर-पार निकल गई। युवक बाइक समेत जमीन पर गिर गया। गोलियों की आवाज सुनकर लोग बाहर आ गए। इसके बाद बदमाश भाग निकले। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वारदात से नाराज घरवालों ने जाम लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह उनको समझाया। भरोसा दिया कि हर हाल में आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं। ये मामला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के रहदरा गांव का है। अब विस्तार से पढ़िए… 4 साल पहले हुई थी शादी
रहदरा गांव निवासी अनुज प्रजापति (24 साल) पुत्र सतवीर कपड़े की फेरी लगाता था। परिवार में पत्नी कोमल और 4 महीने की बेटी है। अनुज की 4 साल पहले शादी हुई थी। रोजाना की तरह वह सुबह 10 बजे बाइक पर घर से निकला था। दूसरे गांव में कपड़े बेचने जा रहा था। जैसे ही अनुज सिंहपुर गांव के रास्ते में था। पीछे से बुलेट सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर फायर कर दिया। बदमाशों ने अनुज को पीछे से गोली मारी। एक गोली उसकी कमर को चीरते हुए निकली। दूसरी गोली माथे से ऊपर सिर में लगी है। घरवालों ने लगाया जाम
परिजनों ने मौके पर शव रखकर जाम लगा दिया। पत्नी कोमल का कहना है कि परिवार बहुत गरीब है। घर की स्थिति बेहद खराब है। खाने को रोटी भी नहीं, ऐसे में कमाने वाला अकेला अनुज था, वो भी चला गया। परिवार को मदद की जाए। हंगामे के बाद SDM मवाना संतोष कुमार पहुंचे। ग्राम पंचायत में पत्नी को संविदा पर नौकरी का आश्वासन दिया है। पूर्व चेयरमैन और गांव के अन्य लोगों ने मिलकर 1 लाख रुपए का चंदा करके आर्थिक मदद की है। साथ ही CM राहत कोष से भी मदद दिलाना का आश्वासन दिया। ग्रामीण बोले-हम फायरिंग की आवाज सुनकर आए जहां अनुज को गोली मारी गई, वहां आसपास के खेतों में महिलाएं धान की रोपाई कर रही थीं। जब महिलाओं ने फायरिंग की आवाज सुनी तो शोर मचाया। इसके बाद लोग वहां जमा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी थी। पुलिस ने अनुज की फेरी वाली बाइक भी बरामद की है। जिस पर कपड़ों का पूरा गठ्‌ठर रखा था। बाइक पर स्पीकर भी लगा था। इसी स्पीकर पर अनाउंसमेंट करते हुए अनुज कपड़े बेचता था। पुलिस के मुताबिक, जिस तरह अनुज की कमर और सिर पर गोली लगी मिली है। क्राइम सीन को देखकर लग रहा है कि बुलेट सवार हमलावरों ने पहले उसे आवाज देकर रोका फिर गोली मारी है। इससे अनुज बाइक सहित ही नीचे गिर गया। उसकी मौत हो गई। लग रहा है कि हत्या रंजिशन की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मई में किसी बात को लेकर अनुज का चचेरे भाइयों के साथ झगड़ा हुआ था। SP क्राइम अवनीश कुमार ने बताया- गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हैं। आसपास के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा कर कार्रवाई की जा रही है। ——————————————– यह खबर भी पढ़िए:- सिरफिरा प्रेमी पुलिस से पूछता रहा- मरी या नहीं:मैनपुरी के मंदिर में B.Sc छात्रा को 4 गोलियां मारी थीं, 10 जवानों ने ब्लड दिया मैनपुरी में B.Sc छात्रा को गोली मारने वाला सिरफिरा हत्या के इरादे से ही मंदिर में आया था। शिव मंदिर में पूजा कर रही छात्रा को चार गोलियां मारीं। उसके मरने के इंतजार में 15 मिनट तक वहीं खड़ा रहा। छात्रा दिव्यांशी का चचेरा भाई मंदिर पहुंचा तो उस पर भी तमंचा तान दिया। भीड़ बढ़ती देख आरोपी राहुल मंदिर से भाग निकला। 3 घंटे बाद पुलिस ने राहुल को मुठभेड़ पकड़ा तो उसके चेहरे पर न तो खौफ था और न ही पछतावा। पैर में गोली लगने के बाद भी हंस रहा था। बार-बार पूछता रहा कि वो मरी कि नहीं। फिलहाल आरोपी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *