यूपी के 31 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। पूर्वांचल और दक्षिणी-पूर्वी यूपी में अच्छी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है- यहां बारिश का दौर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा। फिर धीरे-धीरे पश्चिमी यूपी की तरफ तेज बारिश का दौर शुरू होगा। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया- इस समय प्रदेश में कोई भी वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिससे मानसून कमजोर पड़ा है। अगले तीन दिन यूपी में भारी बारिश के आसार नहीं हैं। 25 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे प्रदेश में मानसून दोबारा सक्रिय होगा। पिछले 24 घंटे की बात करें तो बुधवार को मेरठ में सबसे ज्यादा 108 मिमी बारिश हुई। मेरठ में लोगों के घरों में पानी घुस गया। नगर निगम का दफ्तर तालाब बन गया। कर्मचारी गेट फांदकर बाहर आए। कमिश्नर अपने दफ्तर से जूते हाथ में लेकर बाहर आए। DM गंदे पानी में चलते हुए जलनिकासी का इंतजाम कराते रहे। यूपी में कोटे से 5 फीसदी कम बारिश हुई पिछले 24 घंटे में 23 जिलों में सिर्फ 1.2 मिमी बारिश हुई। जो, सामान्य 6.3 मिमी से 81% कम है। 1 जून से अब तक प्रदेश में 274.6 मिमी बारिश हुई। जो सामान्य 289.5 मिमी से 5 प्रतिशत कम है। प्रदेश में 23 जुलाई तक बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों में कोटे से अधिक बारिश हुई है। 45 जिले ऐसे हैं, जहां कोटे से कम बारिश हुई है। यूपी में मानसूनी सीजन में किस शहर के क्या हाल, पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…