मेरठ से करनाल लौट रही बारात पर हमला:बदमाशों ने बस के तोड़े शीशे, 5 घायल; दुल्हन को लेकर थाने पहुंचा दूल्हा

मेरठ से करनाल के गांव बोला खालसा गांव लौट रही बारात पर तीन से चार बाइक सवारों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस दौरान बदमाशों ने बारात की बस के शीशे तोड़ दिए। इस हमले में चार से पांच लोगों को चोटें आई है। वहीं, बारात पर हमले की सूचना मिलते ही दूल्हा भी अपनी दुल्हन के साथ रात को थाने में पहुंचा। देर रात तक दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ सेक्टर 4 पुलिस चौकी में ही रुका रहा। इस दौरान उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की । बोला खालसा गांव से मेरठ गई थी बारात दूल्हे पवन कुमार ने बताया कि कल यानी सोमवार को उसकी बारात मेरठ गई थी। करीब 50 बाराती बस में सवार थे, जबकि मैं अलग गाड़ी था। रात करीब 11 बजे उसके पास फोन आया कि मेरठ रोड पर बस में सवार बारातियों पर कुछ बदमाशों ने हमला किया है। जिस समय उसके पास फोन आया था, वह मुज्जफरनगर पहुंचा था। जिसके बाद वह अपनी गाड़ी को लेकर सीधा सेक्टर 4 पुलिस चौकी पहुंचा। नगला चौक पर रुकवाई थी बस बस के ड्राइवर ने बताया कि बारातियों ने नगला चौंक के पास बाथरूम करने के लिए बस को रुकवाया था। जहां पर सभी बाराती बस से उतरकर बाथरूम करने के लिए उतर गए। इस दौरान वहां पर कुछ युवक भी मौजूद थे। जिन्होंने एक बाराती को कहा कि यहां पर पेशाब मत कर। इसी बात को लेकर बाराती से युवकों की कहासुनी हो गई। शुगर मिल तक पीछा कर तोड़े शीशे ​​​​​​​ड्राइवर ने बताया कि जब वह बारातियों को लेकर वहां से निकला तो इस दौरान तीन से चार बाइकों पर 6 से 7 बदमाश बस का पीछा करने लगे उनके हाथ में लाठी डंडे व तलवारें थे। उन्होंने कई जगह पर बस को रूकवाने की कोशिश की। लेकिन शुगर मिल के पास तो बदमाशों ने अपनी बाइकों को बस के आगे लगा दिया। बदमाशों ने इस दौरान बस के शीशों पर ईंट- पत्थरों से हमला किया। पूरी बस के शीशे तोड़ दिए और जो भी बाराती बस से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। उसके ऊपर तलवारों से व लाठी- डंडों से हमला किया। जब मैंने उनका विरोध किया तो उन्होंने मेरी साइड का शीशा भी तोड़ा और मेरे साथ भी मारपीट की। घायलों को पहुंचाया अस्पताल ​​​​​​​इस दौरान मामले की सूचना बस के अंदर बैठे बारातियों ने पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं घायलों को 4 से 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया और बस को सेक्टर 4 चौकी ले जाया गया। पुलिस कर रही मामले की जांच ​​​​​​​जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने बारातियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। 4 से 5 लोगों को काफी चोटें भी आई है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *