मेसकौर पुलिस ने लगातार शराब कारोबारियों पर कारवाई करते हुए मंगलवार को मेसकौर पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय गेट के पास से बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर 70 लीटर शराब जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के ऐंवा गांव निवासी अर्जुन राजवंशी का 35 वर्षीय पुत्र तरुण राजवंशी और उनका दूसरा पुत्र शिवा राजवंशी शामिल हैं। मेसकौर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मेसकौर थाना कांड संख्या 132/25 बिहार मधनिषेध की धारा 30 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जब्त की गई शराब को थाने में रखा गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के लिए नवादा भेज दिया गया है।