‘मैंने बोला दवा ले आना, उसने पटक कर मार डाला’:कानपुर में मां बोली-पति ने मुझे कमरे में बंद कर दिया, बच्चे ने गोद में तोड़ा दम

मैंने तो यही कहा था कि बच्चे की दवा लेकर आओ। तो पूरी दवा लेकर नहीं आया। इस बात पर मैंने टोका तो लड़ने लगा। मैंने पति से कहा था कि तुम शांत हो आओ। फिर मैं गोद में लेकर उसे सीरप पिलाने लगी। उसने बच्चे को गोद से उठा लिया। कहता है कि आज न बच्चा रहेगा और न बीमारी। बच्चे को जमीन पर पटक दिया। हमने पति से कहा कि बच्चे को डॉक्टर के पास ले चलो। मायके कॉल करने का प्रयास किया। तो कहने लगे कि अब मेरे मायके वाले दिखाएंगे। इसके बाद फोन छीनकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद मैं बेबस हो गई और कुछ नहीं कर सकी। ये कहना है कानपुर में दीक्षा का। कानपुर में 25 जुलाई को जिनके सामने पति ने बच्चे को पटक कर मार डाला। वो चीखती रही, मिन्नतें करती रही। लेकिन, उसने एक न सुनी। दीक्षा का कहना है कि शादी होने के बाद से पति उसे प्रताड़ित कर रहा था। इसी बीच एक बेटा पैदा हुआ, जिसका नाम उन्होंने स्वस्तिक रखा। पैदा होने के बाद से बेटा बीमार रहने लगा था। पति बेटे का इलाज नहीं कराते थे। दैनिक भास्कर टीम दीक्षा के घर पहुंची। यहां उनसे जाना। उस दिन क्या हुआ था? पति ने कितने घंटे उनको बंद रखा? उस वक्त उनके दिमाग में क्या चल रहा था? पढ़िए पूरी रिपोर्ट… मां बोली-मैं 8 घंटे बंद रही
मां दीक्षा ने बताया-8 घंटे बाद मेरे ससुर और ननद किसी काम से आए तो गेट खोला। फिर मैं बच्चे को लेकर वहां से भाग निकली। रास्ते में मायके वालों को फोन करके पूरे घटना की जानकारी दी। इसके बाद मायके वालों की मदद से बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि सिर में खून जम गया है। बच्चे के सिर में पानी जैसा भर गया था। पूरा सिर सूज गया था। अगर बच्चा सही समय पर अस्पताल आ गया होता तो शायद बच जाता। नाना बोले- मेरी बिटिया बहुत सीधी थी
नाना प्रभास ने बताया-दामाद ने इलाज के लिए कई बार उनसे पैसों की मांग की। जिस पर उसे पैसे भी दिए। बेटी आए दिन बताती थी कि बच्चे का पति इलाज कराने में टाल मटोल करता था। उन लोगों ने बच्चे का कई महीनों तक इलाज भी कराया था। और तो और मेरी बिटिया के ससुराल वाले उसे गलत बताते थे। वो छज्जे पर खड़ी होती थी, तो बोलते कि किसे देख रही है। कपड़े फैलाने छप पर जाती तो कहते थे कि किससे आंखें लड़ा रही हो। जबकि मेरी बेटी बिल्कुल ऐसी नहीं है। दामाद बार-बार बेटी से पैसे मंगाता था
नाना प्रभास ने कहा कि दो महीने पहले बच्चे की तबीयत खराब होने पर हम लोगों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसका पूरा खर्च हमने ही उठाया था। मेरी बिटिया को दामाद मनोज शादी के दो महीने बाद से ही मारने-पीटने लगा था। वो बीमार होकर मायके आती थी। तो हम उसकी दवाई-पानी कराते थे। मनोज ने दहेज का सारा सामान तोड़ दिया था। बार-बार बिटिया से पैसे लाने को कहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सेन पश्चिमपारा थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। अभी तक किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं दी है। दोनों पक्षों से पूछताछ की गई, जिसमें सामने आया है कि आपसी झगड़े में बच्चा गिरा है। पति को थाने लाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पिता के खिलाफ FIR
बच्चे की मां दीक्षा सैनी ने सेन पश्चिम पारा थाने में पति के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 28 जुलाई को हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी पति मनोज सैनी को अरेस्ट कर लिया है। दीक्षा ने तहरीर में लिखा है कि शादी होने के बाद से मनोज उसे प्रताड़ित कर रहा था। इसी बीच एक बेटा पैदा हुआ, जिसका नाम उन्होंने स्वस्तिक रखा, पैदा होने के बाद से बेटा बीमार रहने लगा था। उनके पति मनोज बेटे का इलाज नहीं कराते थे। बेटे को बुखार था। जब उसने इलाज कराने को कहा तो गालियां देने के साथ मारा पीटा। षड्यंत्र के चलते मेरे पति ने मुझसे मेरा बच्चा छीन लिया। बोला कि न रहेगा बच्चा और न रहेगी बीमारी। मेरे ससुराल वालों ने धमकी दिया कि कार्रवाई कि तो तेरे मायके वालों को मार डालेंगे। इसके बाद से हम लोग दहशत में हैं। ————————————- ये खबर भी पढ़ें… UP- बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत; जलाभिषेक के दौरान करंट फैलने से हादसा, 29 घायल यूपी में बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, 29 लोग घायल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रविवार रात 2.30 बजे जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से हादसा हुआ। भागने के दौरान लोग एक-दूसरे को कुचलते चले गए। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने घटना को लेकर डीएम से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *