मैनपुरी में स्कूल वैन पलटी, 6 बच्चे घायल:3 की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर निकाला, 7 की क्षमता, 25 बच्चे भरे थे

मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र में स्कूल वैन पलटने से 6 बच्चे घायल हो गए। इनमें से 3 बच्चों की स्थिति गंभीर है। हादसे के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया। घटना करहल चौराहा स्थित संत रामानुज स्कूल की मैजिक वैन (UP84T6764) से जुड़ी है। वैन में करीब 25 बच्चे सवार थे। सिंहपुर गांव के पास चालक की लापरवाही से वैन बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने वैन के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पेरेंट्स अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वैन को सीधा कराया और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि स्कूल संचालक बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ड्राइवर मौके से हुआ फरार मौके पर पहुंचे ग्रामीण सुरेंद्र ने बताया- हम लोग खेतों की तरफ शौच क्रिया करने के लिए आए थे। गाड़ी इधर से तेज रफ्तार में जा रही थी। देखा तो अचानक गाड़ी पलट गई। हम लोग गाड़ी की तरफ भागे। गाड़ी पलटते ही ड्राइवर मौके से भाग गया। करीब 10 लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर बच्चों को निकालना शुरू किया। गाड़ी में 25 बच्चे सवार थे गाड़ी में लगभग 25 बच्चे सवार थे। 5-6 बच्चों को ज्यादा चोट लगी है। जिसमें से चार की हालात सीरियस है। बचाव कार्य में जुटे दूसरे ग्रामीण सर्वेश कुमार ने बताया कि यह गाड़ी नगरिया और नगला रमन की तरफ से बच्चों को लेकर आ रही थी। तभी हम लोगों ने देखा की बहुत तेजी के धमाके की आवाज हुई और गाड़ी पलट गई। ग्रामीणों का कहना था बच्चों को ले जाने बाले स्कूल वाहनो में 7 सीटर वाहनों में 20 से 25 बच्चे स्कूल के लोग भरवा के ले जाते हैं जो एक बड़ी लापरवाही है। ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन और परिवहन विभाग को अभियान चलाकर ऐसे स्कूल वाहनों पर कार्रवाई करे। जो सीटों की क्षमता से ज्यादा बच्चे लेकर चल रहे हैं। एसपी बोले- एक बच्चे की हालत नाजुक मामले की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया- गाड़ी पलटने से तीन बच्चों को चोट आई है, इसमें एक की हालत नाजुक है लेकिन स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी बच्चों का चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। बच्चों ने बताया है कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया था। डॉक्टरों की टीम पूरे मामले पर निगरानी रख रही है। चालक की तलाश कर जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *