भास्कर न्यूज | जालंधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) जालंधर ने स्पोर्ट्स वीक की शुरुआत रविवार सुबह ‘मैराथन व वॉकथॉन’ के साथ की, जिसमें शहर के डॉक्टरों ने एक साथ दौड़ लगाकर फिट रहने का संदेश दिया। मैराथन में पुरुष व महिला डॉक्टरों ने भाग लिया, जबकि वॉकथॉन में बुजुर्ग डॉक्टरों ने हिस्सा लेकर फिटनेस और तनाव-मुक्त रहने का संदेश दिया। इस मौके पर डॉक्टरों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। आईएमए के प्रेजिडेंट डॉ. एमएस भूटानी और सेक्रेटरी डॉ. पूजा कपूर ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और थकावट दूर कर शरीर को दुरुस्त रखने के लिए दौड़ना और पैदल चलना भी योग की महत्वपूर्ण क्रिया है। ‘आईएमए हाउस’, गुजराल नगर से मैराथन शुरू हुई, जो फुटबॉल चौक, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, गुरुनानक मिशन चौक, महावीर मार्ग से होते हुए वापस गुजराल नगर में सम्पन्न हुई। मैराथन को डॉ. साहिल सरीन ने 18 मिनट 46 सेकंड में पूरा कर ओवरऑल केटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं डॉ. जीएस जम्मू ने 19 मिनट में दौड़ पूरी कर दूसरा, और डॉ. पूजा कपूर ने 20 मिनट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50+ आयु वर्ग में डॉ. जीएस जम्मू ने पहला स्थान लेकर गोल्ड, डॉ. सुनील शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर, तथा डॉ. जेड (जियोकॉव) जोशी ने तीसरा स्थान लेकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा महिला वर्ग में डॉ. पूजा कपूर ने पहला स्थान, डॉ. मेघना बंसल ने दूसरा, और डॉ. अंशिया अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त कर मेडल जीते। मैराथन को सफल बनाने में जम्मू हॉस्पिटल का विशेष योगदान रहा। इसी तरह वॉकथॉन में 70+ आयु वर्ग में डॉ. एमएस भूटानी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 60+ आयु वर्ग में डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. जगदीप कौर, डॉ. एसपीएस ग्रोवर तथा 75+ आयु वर्ग में डॉ. निमी राज और डॉ. सुखदेव राज ने भी मेडल जीते। इस मौके पर डॉ. जश्ननीव कपूर, डॉ. आलोक लालवानी, डॉ. आरपीएस छाबड़ा, डॉ. मुनीश अग्रवाल, डॉ. नवनीत अरोड़ा, डॉ. नरेश बाठला आदि मौजूद रहे।