मोतिहारी में सुगौली थाना क्षेत्र के ताज शॉपिंग मॉल पर देर रात बड़ी वारदात हुई। बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने मॉल पर फायरिंग कर दी। घटना के समय मॉल के मालिक मोहम्मद फैसल दुकान बंद कर सीढ़ियों पर बैठे थे। अचानक दो युवक बाइक पर आए और फायरिंग कर फरार हो गए। मालिक बाल-बाल बच गए और किसी को गोली नहीं लगी। आसपास के दुकानदारों और प्रत्यक्षदर्शियों ने दो गोलियों की आवाज सुनी। फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही सुगौली के अपर थानाध्यक्ष अभिनव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। CCTV से हो रही अपराधियों की पहचान पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई खोखा नहीं मिला है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों हमलावर चेहरा ढंककर नजर आ रहे हैं। फुटेज की मदद से पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।