मोतिहारी पुलिस ने धनतेरस के अवसर पर ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत 56 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन लौटाए। यह मोबाइल पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक विशेष शिविर में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की उपस्थिति में उनके मालिकों को सौंपे गए। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह ‘ऑपरेशन मुस्कान’ का 17वां शिविर था। इस अभियान के तहत अब तक 1700 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि जनता का विश्वास बहाल करना भी है। मोबाइल वापस मिलने पर लोगों में खुशी अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस मिलने पर लाभार्थियों ने संतोष व्यक्त किया। कई लोगों ने बताया कि उन्हें अपने फोन वापस मिलने की उम्मीद नहीं थी। लाभार्थियों ने मोतिहारी पुलिस और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के प्रयासों की सराहना की। उनका मानना था कि इस पहल से पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है।