मोतिहारी में अलाव से घर में लगी आग:वृद्ध की जलकर मौत, बेटा-पोता गंभीर रूप से झुलसे

मोतिहारी के फेनहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी गांव में ठंड से बचाव के लिए मवेशियों के पास जलाया गया अलाव एक परिवार के लिए काल बन गया। अलाव से भड़की आग की चपेट में आकर एक 75 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसे बचाने गए उसका बेटा और पोता बुरी तरह झुलस गए। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं। मृतक की पहचान मधुबनी गांव निवासी रामदेव राम (75 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं इस घटना में उनके बेटे नथुनी राम और पोते को गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार जारी है। रात में सोते समय हुआ हादसा घटना के संबंध में घायल नथुनी राम ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए थे। रामदेव राम जिस स्थान पर सोते थे, उसी के पास मवेशियों का घर बना हुआ था। कड़ाके की ठंड से मवेशियों को बचाने के लिए पास में ही अलाव जलाया गया था। आशंका है कि देर रात अलाव की चिंगारी फैल गई, जिससे आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। पिता को बचाने में बेटा-पोता झुलसे नथुनी राम ने बताया कि जैसे ही आग की लपटें उठती दिखीं, परिवार के लोग शोर मचाने लगे और रामदेव राम को बचाने दौड़े। लेकिन तब तक घर का जलता हुआ हिस्सा उनके पिता के ऊपर गिर पड़ा। आग इतनी तेज थी कि रामदेव राम की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। पिता को बचाने के प्रयास में नथुनी राम और उनका बेटा भी आग की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। मवेशियों और संपत्ति का भारी नुकसान इस दर्दनाक हादसे में इंसानी जान के साथ-साथ भारी पशुधन का भी नुकसान हुआ है। आग में झुलसकर करीब पांच बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई है। घर में रखा अनाज, कपड़े, बिस्तर और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर खाक हो गया। आधी रात चला राहत-बचाव कार्य घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी अजय कुमार ने आधी रात को स्थानीय थाना और अंचल अधिकारी को जानकारी दी। इसके बाद फेनहारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक परिवार सब कुछ खो चुका था। पुलिस जांच में जुटी फेनहारा थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताया कि आग लगने की इस घटना में एक वृद्ध की मौत हुई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज कराया जा रहा है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही मवेशियों की मौत और आग से हुए नुकसान की जांच की जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर ठंड के मौसम में अलाव जलाने से जुड़ी लापरवाही के खतरों को उजागर कर दिया है। गांव में हर आंख नम है और लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *