पूर्वी चंपारण के शिकारगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शिकारगंज बाजार स्थित एक किराना दुकान में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने 65 वर्षीय दुकानदार विश्वनाथ साह की गला घोंटकर हत्या कर दी और दुकान से 85 हजार रुपये नकद लूट लिए। मृतक के छोटे भाई शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि विश्वनाथ साह दुकान में ही सोते थे क्योंकि वे अकेले रहते थे। उनकी पत्नी का निधन वर्ष 2014 में हो चुका था और बेटा–बेटी दोनों शादीशुदा हैं। उनका बेटा काठमांडू (नेपाल) में कारोबार करता है।शिवशंकर के अनुसार, रात करीब 10 बजे वे लोग दुकान से वापस घर चले गए थे, जबकि विश्वनाथ साह दुकान में ही रुक गए थे। सुबह करीब 7 बजे लालू नामक युवक जब दुकान पहुंचा तो उन्होंने देखा कि साह जी अचेत अवस्था में पड़े हैं। तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। शटर खुलते ही सामने आया वारदात का सच पुलिस के पहुंचने के बाद जब दुकान का शटर खोला गया तो पता चला कि दुकान का गल्ला पूरी तरह खाली था। उसमें रखे करीब ₹85,000 नकद गायब थे। घटनास्थल की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि चोरी की नीयत से आए अपराधियों ने पहले मारपीट की और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। व्यक्तिगत दुश्मनी की संभावना नहीं परिजनों ने बताया कि मृतक की किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं थी। वर्षों से वे बाजार में दुकान चला रहे थे और सभी से सामान्य संबंध रखते थे। इससे यह आशंका प्रबल हो गई है कि घटना पूरी तरह लूट की मंशा से की गई हत्या है। CCTV की जांच में जुटी पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करवाई। उन्होंने बताया कि यह सुनियोजित हत्या प्रतीत हो रही है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द ही मामले के खुलासे और गिरफ्तारी की संभावना जताई गई है।