मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या:शव झाड़ी में फेंका गया, दोपहर से बंद आ रहा था फोन

मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा टाल में शनिवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर शव झाड़ी में फेंकने का मामला सामने आया। घटना पलाई फैक्ट्री के पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान चैलाहा टाल निवासी 29 साल सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतक सद्दाम हुसैन शनिवार को अपने किसी साथी को फिन करने के लिए रघुनाथपुर स्थित भवानी चौक में बने अपने डेरा से बाइक से निकला था। दोपहर 2 बजे के बाद उसका फोन बंद आना शुरू हुआ। परिजनों ने चारों तरफ उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजन बंजरिया थाना पहुंचे और उसकी गायब होने की सूचना दी। उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पलाई फैक्ट्री के पास झाड़ी में युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हत्याकांड की भयावहता पुलिस के अनुसार, मृतक को दो गोलियां मारी गईं और उसके हाथ की एक उंगली काटी गई थी। शव मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक का परिवार भी इस घटना से गहरे सदमे में है। सद्दाम हुसैन अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। पिता विदेश में मकैनिक का काम करते हैं, जबकि वह अपने परिवार—पत्नी और तीन बच्चों के साथ रघुनाथपुर में रहते थे। मृतक की माता गाँव में रहती हैं। सद्दाम घर पर किराना दुकान चलाता था। बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हत्या पैसे के लेन-देन को लेकर हुई प्रतीत होती है। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ और छापेमारी जारी है। थाना प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में पुलिसकर्मी तैनात कर घटनास्थल पर सुरक्षा और जांच को प्राथमिकता दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *