मोतिहारी में रविवार को रेलवे ट्रैक पर एक युवक-युवती का शव मिला है। ट्रैक के बीच में दोनों के सिर मिले हैं, जबकि किनारे धड़ पड़े हुए थे। स्थानीय लोगों की माने तो दोनों का प्रेम संबंध था। युवक और युवती ने ट्रेन से कटकर सुसाइड किया है। महिला शादीशुदा बताई जा रही है। प्लेटफॉर्म पर लड़की का बैग और चप्पल मिला है। जबकि लड़के की चप्पल उसके शव के पास पड़ी हुई थी। जिस हालत में शव मिले हैं, उससे लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों एक साथ हाथ पकड़ कर ट्रेन के सामने छलांग लगाए हैं। बैग से लड़की का आधार कार्ड बरामद हुआ है। लड़की 21 साल की शोभा कुमारी है, जो कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिपरा खेल गांव की रहने वाली है। वहीं, लड़के की पहचान अभी नहीं हो पाई है। ग्रामीणों की सूचना के बाद रेलवे पुलिस और पिपरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है, लेकिन सीमा विवाद पर शव 2 घंटे तक ट्रैक पर पड़ा रहा। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों के एंगल से जांच कर रही है। ट्रैक पर शव की 3 तस्वीरें… 4-5 दिन पहले घर से निकली महिला मिली जानकारी के मुताबिक शोभा कुमारी शादीशुदा थी और 4-5 दिन पहले एक युवक के साथ घर छोड़कर निकली थी। हालांकि युवक के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। शोभा कुमारी चार बहनों में तीसरे नंबर पर थी। लोग इसे अवैध संबंध से भी जोड़कर देख रहे हैं। ग्रामीण बोले- ट्रैक पर दोनों सो गए, ट्रेन ने उड़ा दिया जिस तरह से बॉडी मिली उससे आशंका जताई जा रही है दोनों ट्रैक पर सिर रखकर सो गए होंगे। इससे दोनों के सिर और धड़ अलग हो गए थे। सिर ट्रैक के बीच मिला, जबकि धड़ ट्रैक के बाहर। सीमा विवाद में उलझी पुलिस, ट्रैक पर पड़े शव दोनों की लाश मिलने के बाद लाश की पहचान करने और परिजनों को सूचित करने की बजाय, RPF और पुलिस सीमा विवाद सुलझाने में लगी रही। करीब 9 घंटे तक शव ट्रैक पर पड़ा रहा। सीमा विवाद सुलझाने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल रेल पुलिस और पिपरा थाने की टीम मामले की जांच में जुटी हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ————————————— ये खबर भी पढ़ें… पटना में ऑनर किलिंग, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की हत्या:रेलवे ट्रैक पर 6 टुकड़ों में मिली बॉडी; 6 दिन पहले भागकर की थी शादी पटना में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की बॉडी मिली है। दोनों के शव 6 टुकड़ों में मिले हैं। सिर, गर्दन और पैर अलग-अलग पड़े थे। पुलिस के मुताबिक ऑनर किलिंग का मामला लग रहा है। रात में दोनों की हत्या कर सुबह बॉडी ट्रैक पर फेंकी गई। मर्डर को सुसाइड बताने की कोशिश की गई है। पूरी खबर पढ़ें…