मोदी के हाथों जूते पहनने वाले रामपाल सरकार से नाराज:कैथल में बोले-मर्डर केस में न्याय नहीं मिला, अफसर अनसुना कर रहे, PM से मिलूंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों जूते पहनने वाले हरियाणा के कैथल के रामपाल कश्यप अब भाजपा सरकार से नाराज चल रहे हैं। रामपाल का कहना है कि गांव के युवक की हत्या के मामले में न्याय पाने के लिए उनका समाज अफसरों और नेताओं के दफ्तरों में धक्के खा रहा है। समाज को कहीं न्याय नहीं मिल रहा। इसे लेकर वह प्रधानमंत्री से मिलेंगे। रामपाल कश्यप 14 अप्रैल 2025 को चर्चा में आए थे। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उनका एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में PM रामपाल को खुद अपने हाथ से जूते पहनाते दिखे। मोदी ने रामपाल की कहानी भी शेयर की, जिसमें रामपाल बताते हैं कि वह 14 साल से नंगे पांव घूम रहे थे, क्योंकि उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक मोदी पीएम नहीं बनेंगे, वह जूते नहीं पहनेंगे। अब जानिए किस वजह से सरकार-अफसरों से नाराज हैं रामपाल…. 29 जून को हुई थी शुभम की हत्या
करनाल के गांव चौरा में 29 जून की रात 16 साल के शुभम कश्यप की हत्या कर दी गई। शुभम की मां बाली देवी का कहना है कि जिन लोगों पर शक था, उनके नाम पुलिस को दिए गए। पुलिस ने संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। मां का कहना है कि उन्होंने करीब 1 साल पहले एक व्यक्ति के खिलाफ बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत घरौंडा थाने में दी थी। आरोपी तभी से उसके बेटे से रंजिश रखे हुए थे और धमकी देते थे। उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला। रविवार को कैथल में कश्यप समाज की बैठक हुई, जिसमें रामपाल कश्यप ने खुलकर नाराजगी जताई। रामपाल ने कहा- सरकार पिछड़ा वर्ग की अनदेखी कर रही
दैनिक भास्कर एप से बातचीत में रामपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार खुद को बैकवर्ड समाज (BC) समाज का हितैषी कहती है, जबकि हकीकत में BC समाज की ही अनदेखी कर रही है। सरकार BC समाज के वोट लेकर सत्ता में आई। लेकिन जब उनके न्याय की बात आती है तो उनकी कहीं सुनवाई नहीं होती। चौरा गांव में जिस लड़के का मर्डर हुआ, उसकी मां प्रशासन से लेकर नेताओं के चक्कर लगा चुकी है। समाज के लोग केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मिलने के लिए गए। लेकिन वहां उनके सुरक्षा गार्ड्स ने बाहर भगा दिया। प्रधानमंत्री से मिलने भी जाएंगे
रामपाल ने कहा कि ऐसे में पीड़ित को न्याय मिले तो कहां से मिले। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने को भी राजनीतिक दबाव करार दिया है। रामपाल ने कहा कि अब इस मामले को लेकर उन्हें मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के पास भी जाना पड़े तो वे जाएंगे। इस संबंध में समाज से सलाह मशविरा कर निर्णय लिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने जूते पहनाकर कहा था-ऐसा व्रत दोबारा न करें
PM नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर में थर्मल प्लांट की नई यूनिट का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रामपाल को जूते पहनाए। रामपाल भाजपा नेता अशोक गुर्जर के साथ यमुनानगर गए थे। रामपाल 14 साल से नंगे पांव थे। PM मोदी ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस दौरान PM ने कहा- ‘ऐसा व्रत दोबारा न करें। रामपाल ने प्रण लिया था कि जब तक भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार और नरेंद्र मोदी PM नहीं बन जाते, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे। उनका प्रण इतना अडिग था कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में भी चप्पल या जूते नहीं पहने। यह बात जब प्रधानमंत्री के पास पहुंची तो उन्होंने खुद रामपाल को मौके पर बुलाकर जूते पहनाए थे। ——————– ये खबर भी पढ़ें :- कौन हैं रामपाल, जिन्हें मोदी ने जूते पहनाए, ताना सुनकर प्रण लिया, बेटे की शादी भी नंगे पैर की PM नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के यमुनानगर में 14 अप्रैल को BJP के वर्कर रामपाल को जूते पहनाए थे। रामपाल 14 साल से नंगे पांव थे। PM मोदी ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस दौरान PM ने कहा, ‘ऐसा व्रत दोबारा न करें।’ पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *