मोबाइल साइंस लैब व शिशु वाटिका ब्लॉक का लोकार्पण

भास्कर न्यूज | जालंधर शनिवार को शहर में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने विद्या धाम में सर्वहितकारी शिक्षा समिति की मोबाइल साइंस लैब और सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन शिशु वाटिका ब्लॉक का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के महामंत्री देशराज शर्मा, क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा और प्रांत अध्यक्ष मेजर जनरल सुरेश खजूरिया (सेनि.), संगठन मंत्री रजिंदर कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कटारिया ने कहा कि मोबाइल साइंस लैब और शिशु वाटिका संपूर्ण समाज के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। विद्या भारती ने आर्थिक सहयोग से देशभर में दुर्गम तथा दूर-दराज के क्षेत्र में एकल विद्यालय तथा विद्या मंदिरों द्वारा आने वाली पीढ़ियों की शिक्षा को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है, जो सराहनीय है। मोबाइल साइंस लैब का उद्देश्य विद्यार्थियों को वैज्ञानिक प्रयोगों और गतिविधियों को आनंददायक रूप में प्रस्तुत करना है, ताकि वे विज्ञान के प्रति जिज्ञासु एवं रचनात्मक बन सकें। महामंत्री देशराज शर्मा ने कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा 24000 विद्यालय चलाए जा रहे हैं, जिनमें से 11000 विद्यालय निशुल्क चलाए जा रहे हैं। इस दौरान रजनीश धवन, राकेश राठौर , सुखदेव राज, सुदर्शन शर्मा समेत अन्य को सम्मानित किया। सर्वहितकारी शिक्षा समिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया समिति के सदस्यों को सम्मानित करते हए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *