पंजाब के किसान अब मोबाइल फोन से पराली प्रबंधन के लिए मशीनें बुक कर सकते हैं। सरकार ने इसके लिए ‘उन्नत किसान’ मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिस पर मशीनरी की उपलब्धता की जानकारी और कृषि संबंधी सुझाव मिलेंगे। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। बरनाला के डिप्टी कमिश्नर टी. बेनिथ ने बताया कि प्रत्येक मशीन को कृषि योग्य भूमि के क्षेत्रफल के अनुसार जियो-टैग किया गया है। इससे फसल अवशेष प्रबंधन की निगरानी और दस्तावेजीकरण में सुविधा होगी। ऐप में ग्राम स्तरीय सुविधा प्रदाता (वीएलएफ) व क्लस्टर अधिकारी (सीओ) भी शामिल हैं, जो किसानों को सहायता के साथ गतिविधियों पर नजर रखते हैं मशीनों के मालिक करा सकते रजिस्ट्रेशन यह प्लेटफॉर्म सीआरएम मशीनों के निजी मालिकों को भी पंजीकृत करने की सुविधा देता है। इससे मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित होती है। सामुदायिक सहयोग के लिए, वीएलएफ स्वयं किसानों के लिए मशीनें बुक कर सकते हैं, ताकि कोई भी किसान इस सुविधा से वंचित न रहे। रियल टाइम डैश बोर्ड करता है निगरानी ऐप में एक रियल-टाइम डैशबोर्ड भी है, जो मशीनों के उपयोग और फील्ड अधिकारियों की गतिविधियों की निगरानी करता है। इससे जवाबदेही सुनिश्चित होती है। साथ ही समस्याओं का त्वरित समाधान और उचित संसाधन उपलब्ध कराता है। एप से आस-पास के कस्टम हायरिंग केंद्रों व निजी मशीन मालिकों से मशीन की बुकिंग की जा सकती है।