वैशाली के देसरी सब्जी हाट में रविवार दोपहर मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान दो अखाड़ों के बीच झड़प हो गई। जिसमें आजाद अखाड़ा और पगला अखाड़ा के लोग आमने-सामने आ गए। मिली जानकारी के अनुसार आजाद अखाड़ा का जुलूस इमामबाड़े से जफराबाद की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पगला अखाड़ा देसरी पटेल चौक की तरफ से आ रहा था। दोनों अखाड़े सब्जी हाट में मिल गए। शुरू में बहस हुई। फिर पगला अखाड़े के एक सदस्य ने आजाद अखाड़े के एक खिलाड़ी पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही देसरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों अखाड़े अपनी-अपनी दिशा में भ्रमण के लिए निकल गए। बढ़ाई गई पुलिस पेट्रोलिंग देसरी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मामला बढ़े नहीं, इसलिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। ताजिया के भ्रमण मार्ग पर पुलिस अधिकारी और कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। झड़प में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है।