मोहर्रम जुलूस के दौरान पूजा की दुकान में तोड़फोड़:समस्तीपुर में 2 लोगों के साथ मारपीट; हिंदू महिलाओं ने ताजिया की पूजा की

समस्तीपुर में रामनगर से आई मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक पूजा की दुकान पर हंगामा कर तोड़ फोड़ किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी संजय पांडे व एसडीओ दिलीप कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामला को शांत कराया। मामला नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार का है। दुकानदारों ने कहा कि जिस वक्त जुलूस मारवाड़ी बाजार से गुजर रहे थे, उसी वक्त तो उन लोगों ने शटर गिरा दिया। बावजूद इसके उन्होंने दुकान के शटर पर पहले लाठी चलाया। फिर उठाकर तोड़फोड़ की। इस दौरान दुकान में मौजूद दो युवकों के साथ लोगों ने मारपीट की। इस मामले में सदर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि जुलूस के सभी लोग इसको लेकर के दोषी नहीं है। कुछ उपद्रवियों ने उपद्रव किया है। जिन्हें चिह्नित कर लिया गया है और उन पर कार्रवाई की जाएगी। हिंदू महिलाओं ने ताजिया में सिंदूर लगाया शहर में मोहर्रम को लेकर अलग-अलग आखरों की ओर से जुलूस निकाला गया। जिले के दूधपूरा में जुलूस के दौरान हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक भी देखने को मिला। ताजिया लेकर निकल रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को देखकर दुधपूरा की हिंदू महिलाओं ने उन्हें रोका और ताजिया में सिंदूर लगाकर पूजा अर्चना की। कुछ हिंदू भाइयों ने मुसलमान भाइयों के साथ लाठी भी भांजा, फिर जुलूस आगे के लिए रवाना हुई। दूधपूरा समस्तीपुर में राजखंड अखाड़ा की ओर से निकाले गए मोहर्रम जुलूस का स्वागत और अभिनंदन किया। वकील डॉ संजय कुमार बबलू ने ठंडे पानी दवा आदि की व्यवस्था की थीl ताजिया के साथ ज्योही जुलूस हिंदू मोहल्ले में प्रवेश किया हिंदू समुदाय के लोगों ने ताजिया की पूजा अर्चना की। अनाज और पैसे देकर ताजिया को सम्मान पूर्वक अपने दरवाजे से विदा किया । ताजिया की पूजा की पुरानी परंपरा मोहर्रम ताजिया जुलूस में मोहम्मद फैज अकरम मोहम्मद मेराज अहमद पूर्व वार्ड सदस्य नूरजहां खातून जाहिद राजा मोहम्मद अजीमुल हसन आदि कई लोग शामिल थे । हिंदू मोहल्ले में ताजिया की पूजा की यह परंपरा बरसों से चली आ रही है और सांप्रदायिक सद्भाव का मिसाल कायम करते हुए हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग एक लंबे अरसे से साथ मोहर्रम मनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *