मोहर्रम में आग से स्टंट दिखाने के दौरान झुलसा युवक:75% शरीर तक जला, मुंह में पेट्रोल भरकर आग उगलने का प्रयास कर रहा था; पटना रेफर

छपरा के सिसवा बुजुर्ग गांव में रविवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान एक युवक के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। जहां सिसवा जगतिया गांव निवासी जाकिर हुसैन के बेटे अनीश राजा स्टंट करते समय गंभीर रूप से झुलस गया। मिली जानकारी के अनुसार ताजिया जुलूस में स्टंट कर रहा था। उसने अपने शरीर पर आग लगाई और मुंह में पेट्रोल भरकर आग उगलने का प्रयास किया। इस दौरान आग की लपटें अनियंत्रित होकर उसके पूरे शरीर में फैल गईं। घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि अनीश अन्य युवकों के साथ पिरामिड बनाकर स्टंट कर रहा था। मुंह से पेट्रोल निकालकर आग उगलने की कोशिश के दौरान कुछ ही सेकेंड में आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाई और अनीश को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए पटना के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार उसका 75% शरीर जल चुका है।दाउदपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। करतब दिखाने के दौरान हुआ हादसा एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और क्षेत्र में स्थिति सामान्य है। परिजनों के अनुसार अनीश हर वर्ष मोहर्रम में करतब दिखाता था। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे खतरनाक स्टंट पर रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *