चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर में एक नाइट क्लब में बीती रात बवाल हो गया। इस दौरान बाउंसरों ने एक व्यक्ति को पीट दिया, जिसमें वह घायल हो गया। उसके सिर पर चोट आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीमें पहुंचीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल व्यक्ति की पहचान रणजीत सिंह नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। घायल युवक ने क्लब में मारपीट समेत कई आरोप लगाए हैं। वहीं, पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है। सिलसिलेवार तरीके से जानें पूरी घटना… पुलिस बोली- मामले की जांच चल रही इस मामले पर डीएसपी गजलप्रीत कौर ने कहा, “हमारे पास मेडिकल रिपोर्ट आने दीजिए, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। क्लब के संचालन समय की भी जांच करवाई जा रही है।” उधर, लोगों ने मांग की है कि रात 11 बजे के बाद सभी नाइट क्लबों पर पाबंदी लगाई जाए और बिना लाइसेंस चल रहे क्लबों को तुरंत सील किया जाए।