मोहाली में चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के ट्रैज़रर एडवोकेट उज्ज्वल भसीन को रास्ते में पिस्टल दिखाकर धमकाने के मामले में पुलिस ने गाड़ी का नंबर तो ट्रेस कर लिया जो लुधियाना बलजिंदर कौर के नाम पर रजिस्टर्ड है। लेकिन अभी तक पुलिस ने न तो किसी को पूछताछ के लिए बुलाया है और न ही पिस्टल दिखाने वाले को तलाश पाई है, जिसे लेकर एडवोकेट उज्ज्वल भसीन ने इसकी शिकायत पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से पत्र लिखकर की है। मां बोली- शूटिंग गन थी एडवोकेट उज्ज्वल भसीन ने कहा कि जिस दिन बलौंगी थाने में एफआईआर कटती है, उसके अगले ही दिन उसके पास एक महिला का फोन आता है और वो कहती है जिस पर आपने एफआईआर दर्ज करवाई है, वो उसकी माता बोल रही है। आपसे निवेदन है कि मेरे बेटे पर दर्ज केस वापस ले लो, बेटे से गलती हो गई और बेटे के पास वो असली वाली पिस्टल नहीं थी, वो तो शूटिंग वाली पिस्टल थी। भसीन ने कहा कि इसके अलावा भी उसके पास केस वापस लेने के लिए फोन आ रहे हैं। वहीं एडवोकेट भसीन ने आरोप लगाया कि उसके पास एफआईआर दर्ज होने के अगले ही दिन उसका मोबाइल नंबर कैसे चला गया और उसे कैसे पता चला कि एफआईआर कट चुकी है, उसे कोई डिपार्टमेंट का कर्मी ही पूरी जानकारी दे रहा है। तभी पुलिस गिरफ्तारी में इतना समय लगा रही है। चंडीगढ़ एसएसपी को भी लिखा पत्र एडवोकेट भसीन ने इसी मामले को लेकर चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर को भी पत्र लिखा है, जिसमें उसने कहा है कि वो रोज़ाना सुबह साढ़े 9 और 10 बजे के बीच में चंडीगढ़ सेक्टर-43 जिला अदालत में पहुंच जाता है। जिस शख्स ने सरेआम मोहाली में उसकी गाड़ी रोककर उसे पिस्टल दिखाई, वो कुछ भी कर सकता है, वो चंडीगढ़ में भी उन पर अटैक करवा सकता है। ऐसा कुछ न हो, उसके लिए कड़े कदम उठाए जाएं। उज्ज्वल भसीन ने कहा अगर वे कुछ देर वहीं रुक जाते तो आरोपी फायर भी कर सकता था। सीसीटीवी में कैद पूरी घटना पुलिस ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है, जिसमें पूरी वारदात साफ रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में नजर आ रहा है कि एक सफेद रंग की पीबी नंबर की कार में बैठे युवक ने कार की खिड़की खोलकर पिस्टल बाहर निकालकर वकील को धमकाने की कोशिश की। मोहाली एसएसपी को दी थी शिकायत एडवोकेट उज्ज्वल भसीन ने इस बाबत रविवार को मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस को ईमेल के जरिए शिकायत भेजी थी। उज्ज्वल भसीन ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि 13 जुलाई 2025 (रविवार) सुबह करीब 6:30 से 6:40 बजे के बीच उनके साथ जानलेवा घटना घटी। वे अपनी कार नंबर CH01-CX6111 में सवार होकर मोहाली की तरफ जा रहे थे। जब वे मोहाली के सेक्टर 117 में गरम-धर्म TDI के पास पहुंचे तो पंजाब नंबर की सफेद रंग की एक कार अचानक स्लिप रोड से आई और उनकी कार के आगे आकर खड़ी हो गई। चंडीगढ़ सेक्टर 44 निवासी एडवोकेट उज्ज्वल भसीन ने एसएसपी मोहाली को पत्र लिखकर पंजाब नंबर की गाड़ी के मालिक और ड्राइवर की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा कि एक वकील होने के नाते उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है, और इस घटना से उनकी जान को खतरा महसूस हो रहा है। आरोपी ड्राइवर ने की रोकने की कोशिश शिकायत के अनुसार, उस कार के ड्राइवर ने अपनी खिड़की नीचे की और पिस्टल उज्ज्वल भसीन की ओर तानी। ड्राइवर ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन तभी पीछे से कुछ लोग आते दिखाई दिए, तो आरोपी कार को साइड में लेकर रुक गया। एडवोकेट उज्ज्वल भसीन ने कहा, उसके बाद वे सतर्क हो गए और तुरंत पुलिस इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर मामले की जानकारी दी।